हिमालयन माउंटेन टैरेन बाइकिंग रैली का आयोजन 18 से 26 अप्रैल तक 

0
705
  • 135 भारतीयों के अलावा 25 विदेशी प्रतिभागी करेंगे प्रतिभाग 
  • 26 अप्रैल को देहरादून में किया जाएगा प्रतियोगियों का सम्मान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । द अल्टीमेट हिमालयन मांउटेन टैरेन बाइकिंग रैली के चौथे संस्करण का आयोजन उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद और आईडीआईपीटी के संयुक्त तत्वाधान में 18 से 26 अप्रैल तक किया जायेगा। इस साइकिलिंग प्रतियोगिता को लेकर आज आईडीआईपीटी के कार्यक्रम निदेशक तथा उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस रविशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को जानकारी दी तथा की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। 
उन्होंने बताया कि हिमालय एमवीटी चैलेंज प्रतियोगिता में 160 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें 135 भारतीयों के अलावा 25 विदेशी प्रतिभागी शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में 9 विदेशी तथा 3 भारतीय महिला साईकिलिस्ट प्रतिभाग कर रही है, विदेशों से मुख्यतः जर्मनी, इण्डोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर  एवं थाईलेंण्ड के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया इवेंट की शुरूआत 18 अप्रैल को नैनीताल, में रजिस्ट्रेशन उपरान्त बाईकिंग रैली शुरू होकर 25 अप्रैल को मसूरी में समापन के उपरान्त 26 अप्रैल को देहरादून में प्रतियोगियों का सम्मान किया जायेगा।
वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम जनपदीय अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, एम्बुलेंस, यातायात, आवास, खानपान एवं रूटचार्ट तथा फ्लैक्स बैनर लगाये जाने सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि रैली के दौरान संवेदनशील स्थानों, डाईवर्जन एवं न्यूट्रीशन प्वांइटों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस एवं पीआरडी के जवानों की तैनाती करने के साथ ही रैली के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का भी परिपालन सुनिश्चित किया जाय।
ज्ञातव्य है कि राज्य के 8 पहाड़ी जनपदों से होकर गुजरने वाली 564 किमी लम्बी, एक्सपीडिशन का समापन  देहरादून में होना है। 18 अप्रैल को नैनीताल में रजिस्टेªशन उपरान्त 19 अप्रैल को नैनीताल से अल्मोड़ा 87 किमी, 20 अप्रैल को अल्मोड़ा से कौसानी 82 किमी, 21 अप्रैल को कौसानी से रूद्रप्रयाग 151 किमी, 22 अप्रैल को  रूद्रप्रयाग से नई टिहरी 108 किमी, 23 अप्रैल को टिहरी से एक दिवसीय विश्राम के उपरान्त 24 अप्रैल को नई टिहरी से चिन्याली सौड़ 63 किमी तथा 25 अप्रैल को चिन्यालीसौड़ से मसूरी 77 किमी साईकिलिंग समाप्त की जायेगी  तथा 26 अप्रैल को देहरादून में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
इस वीडियोकान्फे्रसिंग से जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तराखण्ड में साहसिक पर्यटन के आदर्श गन्तव्य के रूप में विकसित करने की है। उन्होंने बताया कि राज्य में एडवेन्चर टूरिज्म को बढावा देने के उद्देश्य से इस आयोजन को अन्तराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस वीडियोकान्फ्रेसिंग में इस इवेंट की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने देते हुए अवगत कराया कि सभी व्यवस्थायें यथासमय पूरी कर ली जायेंगी।
Previous articleWhy Jammu and Kashmir, and New Approach to Terrorism will Remain a Key Political Issue
Next articleधधकते अंगारों में जाख देवता के पश्वा ने किया नृत्य
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे