मनीष ,हरीश रावत, अजय भट्ट,अजय टम्टा और निशंक ने किया नामांकन

0
956
  • बारिश के फुहारों के साथ मनीष खण्डूरी ने किया नामांकन

 

अल्मोड़ा में लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा के नामांकन के अवसर पर मुख्यमंत्री सहित नेतागण

देवभूमि मीडिया ब्यूरो / पौड़ी से अनिल बहुगुणा

देहरादून : लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरकर चुनावी रण में कूदने के लिए  निर्वाचन आयोग की औपचारिकता को पूरा करते हुए  चुनावी समर में आ खड़े हुए हैं।  पौड़ी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूडी ने अपना नामांकन किया। यहां से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत पहले ही नामांकन कर चुके हैं।

लोक सभा चुनाव की गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने नामांकन प्रक्रिया के आखरी दिन आज अपना नामांकन दाखिल किया। मनीष के नामांकन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ का हुजूम हल्की बूंदा बंदी में भी देखने के मिला इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ नामांकन केंद्र में पहुंचे मनीष खण्डूड़ी के साथ पूर्व कैबीनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के साथ ही पूर्व विधायक गणेश गोदियाल समेत सुरेन्द्र सिंह नेगी और केदारनाथ विधायक मनोज रावत समेत कई कांग्रेसी नेता शमिल रहे मनोज के रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओ ने चौकीदार चोर है जैसे नारे में लगाये वहीं नामांकन दाखिल कर लौटे मनीष खंडूड़ी ने कहा की वे कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हुए इसलिए आज वे कांग्रेस में हैं। मनीष ने पिता भुवन चन्द्र खण्डूड़ी के बारे में कहा की उनका आशीर्वाद लेकर ही वे नामांकन करने पहुंचे हैं। वहीं कांग्रेस पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा की मनीष अपने पिता की राजनितिक विरासत को आगे ले जाने के लिए ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं पौड़ी में हल्की बारिश होने के बावजूद भारी भीड़ और कांग्रेस समर्थकों के साथ मनीष खण्डूरी मंडल मुख्यालय में नामांकन को पहुंचे। नामांकन के दौरान, युवाओं में मनीष को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं ने सांसद प्रत्याशी खंडूड़ी को अभिवादन किया। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, राजेन्द्र भंडारी, प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा, केशर सिंह नेगी समेत आदि शामिल रहे।

नामांकन के आखिरी दिन इस प्रक्रिया में हरीश रावत ने नैनीताल सीट से नामांकन दाखिल किया तो वहीं नैनीताल -ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया। वहीं टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह नामांकन दाखिल करने देहरादून कलेक्ट्रेट पहुंचे जबकि यहां से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह पहले ही नामांकन कर चुकी हैं।

अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने नामांकन दाखिल किया। जबकि अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने भारी जन समूह की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत , कैबिनेट मंत्री  प्रकाश पंत , राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत , श्रीमती रेखा आर्य , विधायक विशन सिंह चुफाल,  रघुनाथ सिंह चौहान आदि वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

वहीं हरिद्वार कलेक्ट्रेट में भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने नामांकन का पर्चा भरा। हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार ने भी नामांकन किया।

भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भगत सिंह कोश्यारी, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य व विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद रहे। वहीं हरिद्वार कलेक्ट्रेट में भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, मदन कौशिक, डॉ. धन सिंह रावत, विधायक हरबंश कपूर, विनोद चमोली, स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, सुरेश राठौड़, कुंवर प्रणव सिंह, देशराज कर्नवाल आदि समेत अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार के साथ विधायक फुरकान अहमद, एसपी सिंह इंजीनियर, संजय पाल और राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नामांकन में सांसद भगत सिंह कोश्यारी व लोकसभा प्रभारी केदार जोशी सहित परिवहन मंत्री यशपाल आर्य विधायक पुष्कर धामी, बंशीधर भगत राजकुमार ठुकराल प्रस्तावक थे।

 

वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल से द्रौपदी वर्मा और उत्तराखंड और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से अधिवक्ता विमला आर्य ने भी अल्मोड़ा संसदीय सीट पर अपना नामांकन कराया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवार प्रदीप टम्टा ने भी करीब एक बजे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, करन मेहरा और हेमेश खर्कवाल के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन का पर्चा भरा।

नामांकन पर्चा भरने के बाद प्रेमनगर आश्रम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए निशंक ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के लिए कई क्लयाणकारी योजनाएं संचालित की है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा एक बार पुन: केंद्र में सरकार बनाएगी। निशंक ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश के हर जिले में बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क,बिजली,पानी आदि में सुधार किया है। 

मनीष खंडूरी और गणेश गोदियाल ने क्या कहा पौड़ी में नामांकन के अवसर पर सुनिए…….

हरिद्वार में डॉ. निशंक के नामांकन पर उमडा जनसैलाब