सचिवालय में कार्य फेरबदल, 11 आईएएस, 1 आईपीएस और 2 पीसीएस हुए इधर से उधर

0
589

देहरादून  : उत्पल कुमार सिंह के मुख्यसचिव की कुर्सी संभालने के लगभग एक सप्ताह बाद बुधवार को बहुप्रतीक्षित दूसरी सूची भी जारी कर दी गयी है। जिसमें 11 आईएएस सहित एक आईपीएस और तीन पीसीएस अधिकारीयों के नाम शामिल हैं। उत्तराखंड सरकार की और से जारी सूची में काफी लम्बे समय से सिडकुल का काम देख रहे आईएएस आर.राजेश कुमार की कुर्सी बदली गयी है जबकि उनकी जगह केंद्र में प्रतिनियुक्ति से वापस लौटी सौजन्या को बैठाया गया है ।वहीँ सौजन्या को श्रीमती राधा रतूड़ी के साथ ही अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और आयुक्त का दायित्व भी दिया गया है।

वहीँ युगल किशोर पन्त से आबकारी हटाकर उन्हें फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है जबकि षणमुगम को आबकारी विभाग का जिम्मा दिया गया है । वहीं सरकार ने पहले से ही कई विभागों का बोझ उठा रहे अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश के विभागों में और बढ़ोत्तरी करते हुए उन्हें नागरिक उड्डयन विभाग का जिम्मा दे दिया है जबकि अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह को वन एवं पर्यावरण विभाग का जिम्मा दिया गया है. वहीँ सचिवालय प्रशासन का जिम्मा प्रभारी सचिव हरबंश चुघ को प्रमुख सचिव आनद वर्धन से हटाकर दिया गया है।

वहीँ आईपीएस विम्मी सचदेवा को अपर सचिव गृह और निदेशक खेल का जिम्मा दिया गया है उनसे महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग हटाया गया है। पीसीएस अधिकारीयों में रामविलास यादव को अपर सचिव कृषि तो मेहरबान सिंह बिष्ट को सचिव दुग्ध और डेयरी सहित कैप्टेन आलोक शेखर तिवारी को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के साथ ही निदेशक आईसीडीएस का जिम्मा दिया गया है ।