पुलिस कर्मियों को ”मिशन महाव्रत” के लिए भड़काने के आरोप में महिला एसआई सस्पेंड

0
481

नयी टिहरी : पुलिस कर्मियों को भड़काने और बिना सोच समझे मैसेज प्रसारित करने के आरोप में थाना घनसाली में तैनात एक प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर को मिशन महाव्रत के तहत सस्पेंड किया गया है। प्रशिक्षु एसआई पर अनावश्यक रूप से पुलिस कर्मियों को भड़काने और बिना सोच समझे मैसेज प्रसारित करने का आरोप है। 

उत्तराखंड में छह जनवरी को पुलिस कर्मियों के मिशन महाव्रत की चर्चा है। पुलिस मुख्यालय ने भी अलर्ट जारी कर सभी जिला प्रभारियों को छह जनवरी के आंदोलन पर नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल पुलिस कर्मियों और लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। शुक्रवार को घनसाली थाने में तैनात प्रशिक्षु महिला एसआई हिमानी को इसी मामले में सस्पेंड किया गया है। 

एसएसपी टिहरी विमला गुंज्याल ने बताया कि उक्त प्रशिक्षु महिला एसआई के अनावश्यक रूप से पुलिस कर्मियों को भड़काने की बात सामने आयी है, जो सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे मैसेज प्रसारित कर रही थीं। अनुशासनहीनता में उक्त पुलिस अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। एसएसपी ने कहा कि एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को अनुशासन में रहने को कहा है।