ब्राजीली राष्ट्रपति ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को क्यों भेजी हनुमान जी की फोटो जानिए …..

0
688

भारत द्वारा  20 लाख कोरोना वैक्सीन की खेप मिलने पर ब्राजीली राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
नई दिल्ली। भारत द्वारा भेजी गई 20 लाख कोरोना वैक्सीन की खेप मिलने के बाद से ब्राजीली राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर हनुमान जी की संजीवनी बूटी लेकर जाते हुए तस्वीर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का आभार जताया है।

 

संभवत: ब्राजील के राष्ट्रपति यह संदेश देना चाहते हैं कि जिस प्रकार हनुमान जी ने संजीवनी बूटी ले जाकर लक्ष्मण जी की जान बचाई थी उसी तरह भारत की कोरोना वैक्सीन हमारे हजारों ब्राजीलवासियों की जान बचाएगी।
उन्होंने लिखा कि वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में शामिल एक महान भागीदार को पाकर ब्राजील सम्मानित महसूस कर रहा है। भारत से ब्राजील वैक्सीन का निर्यात कर हमारी सहायता करने के लिए धन्यवाद। उन्होंने हिंदी में भी ‘धन्यवाद’ लिखकर भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है।