सोमेश्वर देवता के मेले में जुटे 22 गांवों के ग्रामीण

0
1517

  • परंपरागत परिधानों से सजी ग्रामीण महिलाओं के रासो नृत्य ने बांधा समा 

पुरोला :  उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील में निवास करने वाले 22 गांव के हज़ारों ग्रामीणों ने आस्था के  प्रतीक सोमेश्वर महादेव के मेले को ढाटमीर में बड़े धूमधाम से मनाया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

जनपद के सीमांत विकासखंड मोरी के ढाटमीर में ग्रामीणों के ईष्ट देवता सोमेश्वर के मेले को दस दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रत्येक साल की भांति इस साल भी लगभग इस विकासखंड के 22 गांव जिसमें कि गंगाड, ओसला, प्वाणी, लिवाड़ी फिताड़ी, कोट गांव, सिदरी, पांव, सुनकुंडी , दौणी, भितरी आदि के ग्रामीण मेले में शामिल हुए। इस दौरान मेले में हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ रही।

गौरतलब हो कि ढाटमीर में प्रत्येक साल अगस्त महीने के अंत में इस मेले को मनाया जाता है। मेले में  इलाके की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। इस दौरान ग्रामीण अपने पारंपरिक गण-वेश में सजे नजर आये। इस मेले में 22 गांव सहित बंगाण, हिमाचल, पुरोला सहित बड़कोट तहसील के गीठ पट्टी के ग्रामीण भी शामिल हुए।

मेले में आए लोग सोमेश्वर देवता के दर्शन करते बाद नाच गाने में शामिल हुए। इस दौरान सोमेश्वर देवता को चढ़ाने के लिए विभिन्न व्यंजनों का भोग भी लगाया गया। दस दिवसीय इस मेले का सामपन सोमेश्वर देवता के ग्रामीणों को आशीर्वाद देने के बाद हो गया है। इस मौके पर हज़ारों ग्रामीण मौजूद रहे।