उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.गर्ग को हटाया गया

0
743
  • प्रोफ़ेसर गर्ग के सभी अधिकार समाप्त 

देहरादून : उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय(यूटीयू) में आतंक और अनियमितताओं की गाज कुलपति प्रो.पीके गर्ग पर आखिरकार गिर ही गयी। राज्यपाल  के एक आदेश ने प्रो. गर्ग के सभी अधिकार छीन लिए हैं। उनकी जगह श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डा.यूएस रावत को प्रभारी कुलपति का प्रभार सौंप दिया गया है। उन्होंने राजभवन के आदेश के तत्काल बाद डा.रावत ने मंगलवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।

राजभवन से जारी बयान के अनुसार उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-9(6) के अंतर्गत कुलपति प्रो0प्रदीप कुमार गर्ग के विरूद्ध जांच कार्यवाही विचाराधीन रहने के दृष्टिगत, राज्यपाल एवं कुलाधिपति डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने विश्वविद्यालय के हित में उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-9(7) के अंतर्गत, प्रो0 प्रदीप कुमार गर्ग को अग्रिम आदेश तक कुलपति पद के कार्य संचालन से विरत रहने व डा0यू0एस0रावत, कुलपति श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल को अपने कार्यों के साथ-साथ कुलपति, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के पद का कार्य, अग्रिम आदेशों तक करने के निर्देश दिए हैं।

यूटीयू की शैक्षिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के पूरी तरह पटरी से उतरने के बाद राजभवन ने यह कदम उठाया है। राज्यपाल डा.केके पाल ने प्रो.गर्ग को कुलपति पद के कार्यों से विरत रहने के आदेश दिए हैं। राजभवन ने उनके खिलाफ चल रही जांचों का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है। साथ ही डा.यूएस रावत को तकनीकी विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया है। डा.रावत ने मंगलवार दोपहर में ही कुलपति का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

हालांकि विश्वविद्यालय में उनका स्वागत तालाबंदी और कर्मचारियों की नारेबाजी के बीच हुआ। विश्वविद्यालय के कर्मचारी पिछले एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार से ही कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय में तालाबंदी शुरू की। हालांकि डा.रावत ने कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद हड़ताल कर्मचारियों से वार्ता की।