19 साल के इंतज़ार के बाद उत्तराखंड को बीसीसीआइ की मान्यता

0
556

उत्तराखंड का हर क्रिकेट खिलाडियों में खुशी की लहर

खिलाड़ियों के पलायन पर अब लगेगी रोक 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा यह खबर प्रदेश के खेल प्रेमियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। उन्होंने कहा बीसीसीआइ द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को राज्य में क्रिकेट संचालन के लिए पूर्ण मान्यता मिलने के साथ ही उत्तराखंड का लंबा इंतजार खत्म हुआ है। इसके लिए बीसीसीआइ व राज्य में क्रिकेट की मान्यता के लिए प्रयासरत उन सभी लोगों का हार्दिक आभार जिन्होंने राज्य को मान्यता दिलवाने में मदद की।

देहरादून: लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार 19 साल बाद उत्तराखंड को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की पूर्ण मान्यता मिल गई है। इसी के साथ ‘13 अगस्त 2019’ उत्तराखंड क्रिकेट के सुनहरे पन्नों में भी दर्ज हो गया। सुप्रीम कोर्ट की ओर से चयनित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने मंगलवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को बीसीसीआइ से पूर्ण मान्यता दे दी। अब खिलाड़ियों के साथ-साथ राज्य का नाम भी अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकता नजर आएगा। बीसीसीआइ के इस निर्णय से उत्तराखंड का हर क्रिकेट खिलाडियों में खुशी की लहर है।

उत्तराखंड के हर एक क्रिकेट प्रेमी के लिए भी यह क्षण किसी सपने के पूरा होने जैसा है। जो कार्य बीसीसीआइ पिछले 19 सालों में नहीं कर पाई, सीओए ने उसे महज एक साल के अंतराल में कर दिखाया। सूबे के खेल मंत्री अरविन्द पांडे और उनकी विशेष सक्रियता और सूझबूझ के चलते उत्तराखंड की मान्यता की राह आसान हो गई। राज्य की चारों एसोसिएशन के बीच चल रहे आपसी खींचतान के चलते राज्य के खिलाड़ियों को इस दिन को देखने के लिए 19 साल का इंतजार करना पड़ा। हालांकि, अब मान्यता मिलने से राज्य के खिलाड़ियों के पलायन पर पूर्ण विराम लगेगा। क्योंकि पिछले 19 सालों में उत्तराखंड ने महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, उनमुक्त चंद समेत अन्य उदीयमान प्रतिभाएं मान्यता न होने के चलते राज्य ने अपने यहाँ से खोई हैं।

Previous article19 सालों में हो चुकी है ढाई सौ हाथियों की अकाल मौत!
Next articleगढ़वाली फिल्म ‘मेरू गौं’ प्रिमियर फिल्म समीक्षकों के मध्य
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे