उत्तराखंड पुलिस देश की TOP- 5 पुलिस में हुई शुमार : NCRB सर्वे रिपोर्ट

0
1134

प्रॉपर्टी रिकवरी दर राज्य में है 66 फीसदी तक 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

‘प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का कम होना स्वयं में है सुखद ‘

इस बारे में पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार का कहना है कि अगर हम जनसंख्या के हिसाब से देखें तो अपराध के मामलों में उत्तराखंड नीचे से दूसरे नंबर पर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत कम आपराधिक घटनाएं होती हैं जो पुलिस के लिए तो सुखद है ही साथ ही राज्यवासियों के लिए भी सुखद कहा जा सकता है। उन्होंने कहा यही कारण है उत्तराखंड देश वासियों का पसंदीदा गंतव्य बनता जा रहा है।

उन्होंने कहा वर्ष 2019 की ही बात करें तो प्रदेश की पुलिस ने डकैती के 100 प्रतिशत, लूट के 88 प्रतिशत और चोरी की घटनाओं के 66 प्रतिशत मामलों को सुलझाने में कामयाबी प्राप्त की है, ये आंकड़े पुलिस की सक्रियता और कर्तव्यनिष्ठा को प्रदर्शित करता है।

डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने आने वाले साल में राज्य की पुलिस के काम को पहले स्थान पर पहुंचाने का दावा किया है । उन्होंने कहा  उत्तराखंड में पुलिस का व्यवहार दूसरे राज्यों के पुलिसकर्मियों से नरम है। इसका खुलासा सर्वे में आई रिपोर्ट से हुआ है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसी खामियां हैं जिन्हें सुधारने की जरूरत है।

देहरादून। (National Crime Records Bureau के ताज़ा सर्वे रिपोर्ट में उत्तराखंड पुलिस को कई बिंदुओं पर श्रेष्ठ बताया गया है। इस सर्वे के अनुसार देश के 22 राज्यों में कई बिंदुओं हुए सर्वे में उत्तराखंड पुलिस कहीं दूसरे और कई बिंदुओं पर तीसरे नंबर पर रही है। यह स्थान उत्तराखंड पुलिस के लिए सुखद तो हो सकता है लेकिन इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वह अब आगामी वर्षों में इस स्थान पर कायम रहे और नंबर एक के लिए भी प्रयासरत भी रहे। 

ताज़ा सर्वे से यह साफ़ हो गया है कि उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) का व्यवहार अन्य प्रदेशों की पुलिस से बेहतर है। क्राइम (Crime) के मामले निपटाने में भी उत्तराखंड देश के कई राज्यों की पुलिस से आगे है। एनसीआरबी (NCRB) की सर्वे रिपोर्ट (Survey Report) में उत्तराखंड की पुलिस को कई बिंदुओं पर श्रेष्ठ बताया गया है।

राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो (National Crime Records Bureau) यानि एनसीआरबी ने देश के 22 राज्यों की पुलिस के काम को लेकर सर्वे करवाया है। एनसीआरबी ने पुलिसकर्मियों का अपने सहयोगियों के साथ व्यवहार, महिलाओं के प्रति उनका व्यवहार, राज्य में बढ़ते क्राइम और क्राइम के मामलों को निपटाने सहित 13 बिंदुओं को लेकर सर्वे करवाया। इनमें से एक – दो बिंदुओं को छोड़कर उत्तराखंड की पुलिस देशभर में टॉप 5 में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है।

सर्वे के अनुसार प्रदेश की पुलिस 22 राज्यों में कई बिंदुओं पर दूसरे और कई बिंदुओं पर तीसरे नंबर पर रही है।

वहीं रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि राज्य में प्रॉपर्टी रिकवरी (Property Recovery) दर अभी 66 प्रतिशत है जबकि यही दर राष्ट्रीय स्तर पर औसतन 30 प्रतिशत है। रिपोर्ट में अपराध के मामलों की समीक्षा में उत्तराखंड पुलिस का काम काफी अच्छा पाया गया है।