उत्तराखण्ड, मणिपुर व गोवा के विधानसभा चुनाव के लिए बनी चयन समिति

0
526

टिकटार्थियों की चयन के लिए कांग्रेस ने बनायी तीन सदस्यीय चयन समिति 

कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय छटनी समिति

देवसिंह रावत 

नयी दिल्ली  । 2017 में हो रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखण्ड, मणिपुर व गोवा के प्रत्याशियों के चयन के लिए केन्द्रीय स्तर पर तीन सदस्यीय चयन समिति बनायी है। 13 दिसम्बर को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन राज्यों के लिए कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय छटनी समिति का गठन किया।

इस समिति के सदस्य अविनाश पाण्डे व हर्षबर्धन होंगे। शैलजा के नेतृत्व वाली चयन समिति प्रत्येक विधानसभा सीट के तीन शीर्ष दावेदारों का नाम केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यह समिति चयन समिति द्वारा भेजे गये तीन नामों से पार्टी के प्रत्याशी के नाम का चयन करेगा।

गौरतलब है कि राज्यों की उम्मीदवार चयन समिति विधानसभाओं के लिए प्रत्येक सीट के आवेदकों के नामों का एक पैनल नाम केन्द्रीय स्तर पर बनायी गयी इस चयन समिति को भेजेगी। पंजाब व उप्र के विधानसभा के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए भी अलग अलग इसी तरह की अलग अलग समिति का गठन किया गया है। परन्तु प्रत्याशियों का अंतिम चयन कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में बनी केन्द्रीय चुनाव समिति ही करती है। कांग्रेस की प्रदेश स्तर पर बनी आवेदकों की चयन समिति की पहली बैठक 18 दिसम्बर को होगी।