उत्तराखंड में एक दिन में 120 कोरोना संक्रमित मिले, 68 रोगी ठीक हुए

0
777

राज्य में वर्तमान में हैं कोरोना संक्रमण के 674 एक्टिव केस 

उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों का रिकवरी रेट 78.77 फीसदी  

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 120 कोरोना संक्रमित मिलने से अब तक संख्या 3537 हो गई, जिनमें से अब तक 2786 लोग ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 674 एक्टिव केस हैं। रविवार को राज्य के अस्पतालों से 68 रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को मिले कोरोना संक्रमण के 120 में सबसे ज्यादा 40 मामले ऊधम सिंह नगर जिला के हैं, जिनमें 18 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। संक्रमित लोगों में दो हेल्थ केयर वर्कर्स तथा 18 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री है, जो पंजाब, गुरुग्राम, दुबई, वेस्ट बंगाल, यूपी, नेपाल, सिंकदरापुर, नई दिल्ली से आए हैं। 
इसके बाद 35 मामले देहरादून जिला से हैं, जिनमें दो हेल्थ केयर वर्कर्स शामिल हैं। वहीं 30 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमित रोगियों के संपर्क में आए हैं। हरिद्वार जिला में 18, नैनीताल जिला में 13, चंपावत में छह, पौड़ी गढ़वाल जिला में चार, टिहरी व बागेश्वर जिलों में दो-दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 
उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों का रिकवरी रेट 78.77 फीसदी है। वहीं अभी तक जांचें गए कुल सैंपलों में से मात्र 4.10 ही कोविड पॉजिटिव पाए गए। राज्य में कोरोना संक्रमण को पिछले सात दिन का डबलिंग रेट 46.89 दिन है। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को सबसे अधिक 40 मरीज उधमसिंह नगर में सामने आए हैं। जबकि देहरादून के 35 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बागेश्वर में दो, चम्पावत में छह, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 13, पौड़ी में चार जबकि टिहरी के दो मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से पांच अलग अलग जिलों के स्वास्थ्य कर्मी हैं। इसके अलावा कुछ राज्य में लौटे प्रवासी जबकि कुछ स्थानीय लोग भी संक्रमित पाए गए हैं।
यूएस नगर में पाए गए 40 कोरोना पॉजिटिव में से 18 पहले पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोग हैं। राज्य में अभी तक कुल 94121 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 83089 के सैंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि 4887 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 1739 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक 357 सैंपल देहरादून जिले से जांच के लिए भेजे गए हैं।
इसके अलावा हरिद्वार से 342, यूएस नगर से 291 और चम्पावत से 190 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के बढ़ने के साथ साथ अब मरीजों के दोगुना होने की दर कम हो रही है। अब 46 दिन में मरीज दो गुना हो रहे हैं। मरीजों का रिकवरी रेट भी गिरकर 78 प्रतिशत रह गया है। जबकि कोरोना संक्रमण दर चार प्रतिशत के आसपास बनी हुई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्यभर में 84 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।