धूमधाम से मनाई उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता बड़ोनी की जयंती

0
726

मुकेश रतूड़ी 

नई टिहरी/घनसाली। उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणी बडोनी का 92वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। उनके पैतृक गांव अखोड़ी के राजकीय इंटर कालेज में संस्कृति दिवस के रूप में विभिन्न दलों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसमें क्षेत्र की महिलाओं और स्कूली बच्चों द्वारा बडोनी पर बनाए गए झुमैलो व नृत्य की जोरदार प्रस्तुति दी गई।

मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली ने कहा कि बडोनी ने उत्तराखंड राज्य की अवधारणा के अनुरूप ही राज्य का विकास होना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को आगे आने का आह्वान किया। विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने कहा कि बडोनी स्मृति मंच ने राज्य गठन के बाद से उनके गांव में उनकी जयंती पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बडोनी रंगकर्मी के साथ ही कुशल राजनीतिक नेतृत्व के धनी भी थे।

इस मौके पर झुमैलो नृत्य भैजी हे भुलों, लाटी तू लाटी रैगे, नेताजी सुरेशानंदजी का सपूत इंद्रमणी बडोनी झुमैलो नृत्य प्रस्तुत किए गए। बडोनी स्मृति मंच के अध्यक्ष लोकानंद डंगवाल व संरक्षक रमेश उनियाल ने कहा कि मंच व क्षेत्रीय लोगों के प्रयास से ही प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में इस बार पहली बार बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाई जा रही है। मौके पर सरोप सिंह मेहरा, गिरीश बडोनी,विक्रम सिंह, नरेंद्र डंगवाल, शूरवीर लाल, महावीर प्रसाद, विजय डंगवाल, दरबियान मेहरा, प्रताप सजवाण, सुशीला बडोनी आदि मौजूद थे।

उधर, बडोनी की जयंती पर विजन सोसाइटी चंबा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी सुशील बहुगुणा ने 100 युवाओं से नशा नहीं रोजगार के लिए नशा न करने का संकल्प पत्र भरवाकर सम्मानित किया। बताया कि हाल में कराए गए एक सर्वे रिपोर्ट में 13 से 14 वर्ष आयु के कई बच्चों ने विवाह समारोहों में खुली शराब परोसने की वजह से नशा करना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर युवाओं ने विधानसभा चुनाव में शराब पीने वाले प्रत्याशी को वोट नहीं देने का संकल्प भी लिया। थानाध्यक्ष डीएस चौहान नशा उन्मूलन के लिए किए गए कार्यों पर सम्मानित किया गया।

सोसाइटी के प्रदीप कोठारी, बृजेश पंवार, बाला भट्ट ,विक्रम पंवार आदि मौजूद थे। चंबा के राजकीय इंटर कालेज खंडकरी में इंद्रमणि बडोनी जयंती रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई। इस दौरान ढोलवादक मोहनदास को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र वर्मा ने पहाड़ के गांधी स्व. बडोनी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर रमेश पठोई, उपेंद्र भट्ट, डा. अंबरीश चमोली, राधाकृष्ण सेमवाल, नंदलाल डबराल आदि मौजूद थे। नरेंद्रनगर क्षेत्र में बडोनी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष दुर्गा राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सोबन सिंह नेगी, सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान, शक्ति प्रसाद बिजल्वाण, सभासद राजू भारती, शैलेंद्र नौटियाल ने विचार रखे। सभासद विनीता, विमल नौटियाल आदि मौजूद थे।