पहाड़ से टकरा कर दो बाइक सवार पुलिसकर्मियों की मौत

0
729

पिथौड़ागढ़  : नेपाल सीमा पर स्थित अंतिम भारतीय पुलिस थाना पांगला में बाइक सवार दो जवान दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

होली के दिन धारचूला के पांगला थाने में तैनात जवान नितीश कुमार (26 वर्ष) पुत्र राकेश निवासी फुलसंधा ट्रांजिट कैंप ऊधमसिंह नगर और सत्येंद्र सिंह (30 वर्ष) पुत्र चंद्र सिंह निवासी न्यूथाना धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल बाइक से तवाघाट से पांगला को जा रहे थे।

तवाघाट और पांगला के बीच बाइक अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गई और खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव धारचूला पहुंचाए।

Previous articleबसंत की बयार को घर-घर बांटने की परंपरा है फूलदेई त्यौहार
Next articleमुख्यमंत्री के दावेदारों की राजनैतिक पृष्ठभूमि खंगाली
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे