तृतीय केदार तुंगनाथ के सौंदर्यीकरण में जुटा पर्यटन विभाग

0
1426

तुंगनाथ मंदिर परिसर में लगेंगे राजस्थान के कटप्पा पत्थर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

मंदिर परिसर में 500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में लगेंगे कटप्पा पत्थर

रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी वंदना सिंह के अनुसार मंदिर परिसर में 500 वर्ग फीट क्षेत्रफल तक कटप्पा पत्थर लगाए जा रहे हैं। जिनको  लगाए जाने का काम जल्द ही शुरू होगा और शीतकाल से पूर्व पूर्ण कर दिया जायेगा।  उनके अनुसार राजस्थान से मंगाया गया यह कटप्पा पत्थर लगाए जाने के बाद मंदिर परिसर की सुंदरता में और भी बढ़ जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में वह तुंगनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर वहां की जरूरतों को देख चुकी है।
देहरादून : तृतीय केदार तुंगनाथ के सौंदर्यीकरण में सूबे का पर्यटन विभाग तुंगनाथ मंदिर परिसर और चोपता से तुंगनाथ पैदल मार्ग के विकास पर तीन करोड़ 42 लाख रुपये खर्च करेगा। इस पैसे से  तुंगनाथ में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही मंदिर परिसर को सुंदर और आकर्षक भी बनाया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने राजस्थान से कटप्पा पत्थर मंगाया है, और पत्थर लगाने का कार्य शीतकाल शुरू होने से पहले किसी भी दशा में पूर्ण किया जायेगा। 
गौरतलब हो कि तृतीय केदार तुंगनाथ सहित चोपता और दुगलविट्टा क्षेत्र देश विदेश के पर्यटकों को हमेशा ही अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। यहां का नैसर्गिक सौंदर्य इतना सुन्दर है कि पर्यटक इस इलाके में कम से कम एक रात विश्राम कर यहां की शाम और सुबह का प्राकृतिक सौंदर्य अवश्य ही देखना चाहता है।
वहीं तृतीय केदार तुंगनाथ का धार्मिक महत्व भी कुछ काम नहीं लिहाज़ा ट्रैकिंग के शौक़ीन पर्यटक केदारनाथ, रुद्रनाथ आदि के ट्रैक करने के साथ ही चोपता से तुंगनाथ का ट्रैक अपने शिड्यूल में जरूर शामिल करता रहा है।
यात्रा काल में यहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बाबा तुंगनाथ के दर्शनों को पहुंचते हैं जबकि शीतकाल में यहां पर्यटक बर्फवारी का मज़ा लेने पहुँचते हैं। अधिकाँश पर्यटक तुंगनाथ से और ऊपर चन्द्रशिला तक प्रकृति का दीदार करने जाते हैं।