कदाचार का दोषी पाए जाने पर निचली अदालतों के तीन जज निलंबित

0
577

प्रदेश की निचली अदालतों के जज पहली बार हुए निलंबित 

देहरादून: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ ने जांच रिपोर्ट में कदाचार के दोषी पाए जाने वाले तीन जजों को निलंबित कर दिया है। प्रदेश में इस तरह की यह कार्रवाही पहली बार हुई है। एक गुमनाम शिकायत के आधार पर की गई जांच की रिपोर्ट में खराब आचरण के आरोप सही पाए जाने पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने निचली अदालतों के तीन जजों को निलंबित कर दिया।

मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर यह जांच उच्च न्यायालय के रजिस्टरार जनरल नरेंद्र दत्त ने की है. जांच रिपोर्ट के आधार पर हल्द्वानी श्रम न्यायालय की प्रेसाइडिंग अफसर नीतू जोशी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया था, जबकि मंगलवार को भवाली स्थित उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकडेमी के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार मणि तथा हल्द्वानी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सेकेंड क्लास, दुर्गा को निलंबन के आदेश थमाए गए।