हजारों लोगों ने नम आंखों के बीच शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट पंचतत्‍व में हुए विलीन

0
895
  • शहीद के चचेरे भाई हर्षित ने दी मुखाग्नि 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून/हरिद्वार । जम्मू के राजौरी में शनिवार को विस्फोट में शहीद मेजर चित्रेश बिष्‍ट का पार्थिव शरीर सोमवार खड़खड़ी श्मशान घाट पहुंचा। यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई। मुखाग्नि शहीद के चचेरे भाई हर्षित ने दी। अंतिम विदाई के दौरान हर किसी की आंखें नाम थी। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने मेजर चित्रेश अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान शहीद के बड़े भाई नीरज बिष्ट के अलावा उनके रिश्तेदार मौजूद रहे।

अंतिम संस्कार से पूर्व बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर रघु श्रीनिवासन, डिप्टी स्टेशन कमांडेंट मुकुल पुनिया, ग्रुप कमांडेंट नितिन दुबे के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद भगत सिंह कोशियारी, प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व विधायक दिवाकर भट्ट, पूर्व महापौर मनोज गर्ग, विधायक ममता राकेश, पूर्व विधायक अमरीश कुमार, महापौर अनीता शर्मा, मनोज जैन, नरेश शर्मा, त्रिवेंद्र पवार, राकेश राजपूत, भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को नमन किया।

जम्मू के राजौरी में शनिवार को विस्फोट में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे उनके निवास नेहरू कालोनी देहरादून पहुंचा। सैन्य काफिले के साथ पहुंचे पार्थिव शरीर को देखते ही शहीद के पिता रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर एसएस बिष्ट, शहीद की मां और शहीद के बड़े भाई नीरज का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष अजय भट्ट समेत कई मंत्री, विधायक, सेना, शासन प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई। लोगों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्थान की।

Previous articleआज पेश होगा विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट
Next articleशहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का पार्थिव शरीर पहुंचा घर
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे