मौसम ने बदली करवट, हल्की बारिश से लौटी ठंडक

0
624

देहरादून। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला और ऊं ची पहाडि़यों में जहां बर्फबारी हुई, वहीं निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से लोगों ने राहत महसूस की। साथ ही न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज होने से, गुनगुनी सर्दी फिर से लौट आई।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डा$ विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते सूबे में आगामी बारह घंटे तक इनके बरसने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर अभी और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।  सुबह करीब दो घंटे तक गढ़वाल के सभी जनपदों सहित, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार आदि में हल्की बूंदाबांदी से ठंड दोबारा से लौट आई। वहीं कुमाऊं के रामनगर, नैनीताल, रानीखेत, चंपावत समेत अन्य इलाकों में भी सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी गिरी।

गौरतलब हो कि कल ही मौसम के करवट बदलने के साथ ही उत्तराखंड में हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर बाद केदारनाथ सहित पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। सूबे के अन्य हिस्सों में भी बादलों की मौजूद्गी बनी हुई और मौसम विभाग ने इनके बरसने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के मुताबिग राज्य में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और साढ़े तीन हजार मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ पडने की संभावना है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक ही राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल दिनभर चलता रहा। हालांकि, एकाध मर्तबा बदरा अब बरसे तब बरसे वाली स्थिति भी बनी, लेकिन बिना बरसे ही बादल लौट गए। मौसम विभाग के अनुसार दो मार्च को भी प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना ह। जबकि अधिक ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है। जिसके बाद स्वभाविक तौर पर तापमान सामान्य के करीब पहुंच जाएगा। बता दें कि फिलहाल सूबे में तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है।

बीते दो दिनों से आसमान में छाए बादल बुधवार को कई इलाकों में बरस पड़े जबकि केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई। मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों को हल्की सी ठंड महसूस हुई। इधर, फरवरी माह ने लौटते-लौटते ठंड का एहसास कराया। कई स्थानों पर सुबह तेज हवाएं भी चलीं।मंगलवार रात को केदारनाथ में हल्की बर्फबारी हुई जबकि बुधवार सुबह से लेकर दोहपर तक रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही।

केदारनाथ में मौसम में आए बदलाव के कारण पहले की तुलना कुछ ठंड अधिक हुई है। हालांकि बर्फबारी के दौरान यहां तापमान सामान्य था, किंतु जैसे ही मौसम खुला तो ठंड भी बढ़ गई। केदारनाथ के साथ ही हिमालय की ऊंची पहाडिय़ों में बुधवार को बर्फबारी हुई। केदारनाथ में मौजूद निम के कैप्टन सोबन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि केदारनाथ में सुबह बर्फबारी से ठंडक लौट आई है। निम द्वारा रास्तों में गिरी बर्फ हटाई गई। दूसरी ओर रुद्रप्रयाग सहित जनपद के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई। बारिश से किसानों ने भी राहत की सांस ली। किसानों का कहना है कि बारिश गेहूं, जौ और दालों के साथ ही सरसों के लिए बेहतर साबित होगी।

Previous articleपूर्व विधायक भारत सिंह रावत का निधन
Next articleचकबंदी दिवस पर समृद्ध पहाड़ का दिया संदेश
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे