चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद होगा आरटीआइ दायरे में

0
531

उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी 

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में सबसे आगे

नई दिल्ली, प्रेट्र: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के प्रस्तावित पद के लिए जिम्मेदारियों और उससे संबंधित कार्य ढांचे को अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व में बनी उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार अगले दो हफ्तों में सीडीएस की नियुक्ति की घोषणा कर सकती है जो सरकार का शीर्ष सैन्य सलाहकार होगा। 1999 में कारगिल युद्ध की समीक्षा के लिए गठित समिति ने इस पद के गठन के सुझाव दिए थे। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद सूचना के अधिकार कानून के दायरे में होगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन्य सुधार के तहत 15 अगस्त को घोषणा की थी कि भारत में सीडीएस का पद सृजित किया जाएगा जो तीनों सेनाओं का प्रमुख होगा। प्रधानमंत्री की घोषणा के कुछ दिन बाद डोभाल की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी जिसे सीडीएस की जिम्मेदारियों और कार्य ढांचे को अंतिम रूप देना था। राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में नाइक ने कहा, उक्त समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।