उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में सबसे आगे
सूत्रों के मुताबिक, सेना, नौसेना और वायुसेना ने रक्षा मंत्रलय को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद के लिए अपने वरिष्ठतम कमांडरों के नाम भेज दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में सबसे आगे हैं। जनरल रावत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अगर सब कुछ तय योजना के मुताबिक हुआ तो सरकार उन्हें सेवानिवृत्ति से पहले ही पहला सीडीएस घोषित कर सकती है। सीडीएस का पद चार सितारा जनरल का पद होगा जो बराबर का ओहदा रखने वाले सेवारत सैन्य प्रमुखों में से सबसे आगे होगा। प्रोटोकाल सूची में सीडीएस सेवारत सेना प्रमुखों से ऊपर होगा।
नई दिल्ली, प्रेट्र: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के प्रस्तावित पद के लिए जिम्मेदारियों और उससे संबंधित कार्य ढांचे को अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व में बनी उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।
सूत्रों ने कहा कि सरकार अगले दो हफ्तों में सीडीएस की नियुक्ति की घोषणा कर सकती है जो सरकार का शीर्ष सैन्य सलाहकार होगा। 1999 में कारगिल युद्ध की समीक्षा के लिए गठित समिति ने इस पद के गठन के सुझाव दिए थे। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद सूचना के अधिकार कानून के दायरे में होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन्य सुधार के तहत 15 अगस्त को घोषणा की थी कि भारत में सीडीएस का पद सृजित किया जाएगा जो तीनों सेनाओं का प्रमुख होगा। प्रधानमंत्री की घोषणा के कुछ दिन बाद डोभाल की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी जिसे सीडीएस की जिम्मेदारियों और कार्य ढांचे को अंतिम रूप देना था। राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में नाइक ने कहा, उक्त समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
Advertisements
You must log in to post a comment.