जेलर ने किया चौथ वसूली मामले में सरेंडर

0
597

रूड़की  :  चमोली के पुरसाड़ी जेल के निलंबित जेलर कर्मराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को रुड़की के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है। पुरसाड़ी जेल में बंद कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि ने तत्कालीन जेलर कर्मराज सिंह चौहान के मोबाइल फोन से चौथ वसूली के लिए धमकी दी थी।

मामले में प्रवीण वाल्मीकि और जेलर के खिलाफ चौथ वसूली की धमकी और आपराधिक षड्यंत्र का केस दर्ज किया गया था। इससे पहले उन्हें आईजी जेल की ओर से निलंबित कर दिया था। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी जेलर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।

इससे बचने के लिए निलंबित जेलर ने हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी लेकिन, हाईकोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने का निर्देश दिया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए शुक्रवार को कर्मराज सिंह चौहान ने रुड़की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली।