देश के विकास का नया दौर शुरू : स्मृति ईरानी

0
699

मोबाइल बैंकिंग से देश की दूरी कम हो गई : अजय टम्टा 

हरिद्वार : केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी और कैशलेस इंडिया का निर्णय देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है। नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को व्यापक जनादेश देकर देश की जनता ने यह साबित कर दिया कि वह प्रधानमंत्री के निर्णय के साथ हैं। उन्होंने उत्तराखंड की जनता से भी कैशलेस ट्रांजेक्शन अपनाने का आग्रह किया।

वहीं उन्होंने कहा क‌ि लोगों को अधिक से अधिक भाग लेकर मोबाइल बैंकिंग का हिस्सा बनना चाहिए। हो सकता है आने वाली 14 अप्रैल को डा. अंबडेकर के परिनिर्वाण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों एक करोड़ का इनाम किसी उत्तराखंडवासी को मिल जाए।

स्मृति ईरानी मंगलवार को नीति आयोग और स्थानीय प्रशासन की ओर से ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में लगाए गए डिजि धन मेले को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहीं थीं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले साल जब प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी तो विपक्ष सहित कुछ लोग उनके इस निर्णय को लेकर दुष्प्रचार करने में जुटे थे।

जिस तरह से जनता ने इस निर्णय को अपनाकर चुनाव नतीजों के तौर पर अपना फैसला सुनाया, उससे साबित हो गया कि जनता देश की आर्थिक प्रगति के लिए नोटबंदी और कैशलेस ट्रांजेक्शन के फैसले के साथ है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के लागू होने के बाद से देश की प्रगति लगातार बढ़ रही है। बैंकिंग 40 प्रतिशत और डिजिटल पेमेंट तीन गुना तक बढ़ा है।

पहाड़ और दुर्गम इलाकों के जो लोग पहले बैंकों से दूर रहते थे, अब मोबाइल के रूप में बैंक अपनी जेब में लेकर घूम रहे हैं। केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार के लकवे ने जकड़ा हुआ था। पीएम मोदी ने चुनाव से पहले जो संकल्प लिया था, नोटबंदी का फैसला लेकर उन्होंने भ्रष्टाचारमुक्त भारत की नींव रख दी है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कैशलेस ट्रांजेक्शन पर करोड़ों के इनाम दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनता के रुझान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भीम ऐप 17 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक को लागू कर बुनकरों को घर बैठे धागा खरीदने तक की सुविधा दी गई है।
हर उम्मीद पर खरी उतरेगी भाजपा

केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने भी नोटबंदी और कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में जहां रोजमर्रा की सुविधाएं भी तीन दिन में पहुंचती हैं, वहां मोबाइल बैंकिंग से देश की दूरी इतनी कम हो गई है कि मिनटों और सेकेंडों में वहां के लोग लेनदेन कर रहे हैं। राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शिता ने देश के विकास का नया अध्याय शुरू किया है।

हर उम्मीद पर खरी उतरेगी भाजपा
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ भाजपा को सत्ता सौंपी है पार्टी उन सभी पर खरी उतरेगी। डिजि धन मेले का शुभारंभ करने हरिद्वार आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई है देश के विकास का नया दौर शुरू हुआ है।

उन्होंने कहा कि देश कैशलेस व्यवस्था के प्रधानमंत्री के निर्णय के साथ है। उन्होंने उत्तराखंड की जनता द्वारा विधानसभा चुनावों में भाजपा को दिए गए व्यापक जनादेश के लिए जनता का आभार जताया। इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और मेयर मनोज गर्ग के साथ डामकोठी पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने स्मृति ईरानी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।

यह रहे मौजूद
समारोह में नीति आयोग के निदेशक शिव सिंह मीणा, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, मेयर मनोज गर्ग, वरिष्ठ अधिकारी निधि मणि त्रिपाठी, आईटी विभाग के अपर सचिव धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन, एनसीईआई के वरिष्ठ अधिकारी भरत पंचाल, आईटी विभाग के सचिव दीपक कुमार, एडीएम प्रशासन अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम वित्त एवं राजस्व ललित नारायण मिश्रा, एसडीएम मनीष कुमार, प्रभारी सीईओ डा. पुष्पा रानी वर्मा आदि मौजूद रहे।