तो क्या होली के कारण बदल सकती है मतगणना की तारीख !

0
573

देहरादून : होली के त्यौहार के चलते 11 मार्च को होने वाली मतगणना की तिथि में फेरबदल हो सकता है। इसके पीछे होली का त्यौहार अहम वजह है, जिससे होली के  हुड़दंग में लोग हार जीत को लेकर रंजिश निकाल सकते हैं।जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित तक होने का अंदेशा बताया गया है।  हालांकि अभी इस संबंध में केंद्रीय चुनाव आयोग से इस तरह के कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आए हैं, लेकिन मतगणना की तिथि के स्थगित होने की चर्चाएं काफी जोरों पर है।

गौरतलब हो कि पंजाब में चार फरवरी से शुरू हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 8 मार्च को समाप्त होने हैं। सबसे ज्यादा सात चरणों में चुनाव यूपी में संपन्न होना है। बुधवार को यहां भी आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में 9 मार्च को उपचुनाव भी होने हैं। ऐसा यहां चुनाव में उतरे बसपा प्रत्याशी की आकस्मिक मृत्यु होने के चलते किया जा रहा है।

पांचों राज्यों में मतगणना के लिए 11 मार्च की तिथि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तय है। इधर सोमवार को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों में मतगणना की तिथि में फेरबदल होने की चर्चा जोरों पर रही। उधर, राज्य निर्वाचन कार्यालय ने फिलहाल तिथि परिवर्तन के संबंध में किसी प्रकार की सूचना से इनकार किया है।