चारों धामों में शुरू हुई बर्फबारी निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से सर्दी का आग़ाज़

0
652

बादलों के आगोश में सुबह से ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की पहाड़ियों में सुबह हुए हिमपात के बाद प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मौसम ने फिर करवट ले रहा है। बीते दिन सायं से ही उत्तराखंड बादलों के आगोश में है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों तक प्रदेश के पहाड़ से मैदानी इलाकों तक हल्की बारिश की संभावना जताते हुए तापमान में गिरावट के भी असार हैं ।

गुरुवार की सुबह से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के जिले बादलों के आगोश में हैं । बद्रीनाथ, केदारनाथ सहित उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री और यमुनोत्री की आसपास की पहाड़ियों में सुबह हिमपात हुआ है।

प्रदेश के तराई वाले इलाकों हरिद्वार,दूनघाटी और मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों से लेकर मैदान तक हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात का दौर जारी रहेगा। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक बर्फबारी होने की संभावना है।

राज्य में बीते 29 सितंबर से राज्य में बारिश नहीं हुई है। इस बीच केवल नैनीताल व चमोली जिले में एक से दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। करीब 39 दिनों से बारिश न होने से खेतों में नमी कम होती जा रही है और हवा में धूल के कण अधिक ऊंचाई तक पहुंच रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बारिश नहीं होने से दिन और रात के तापमान में अपेक्षाकृत अधिक अंतर देखा जा रहा है, जो फसलों की बढ़वार के लिए लाभकारी नहीं माना जाता है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। दून के कुछ क्षेत्र में बादलों की गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।