Snow fall : केदारनाथ सहित राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई मौसम की पहली बर्फबारी

0
733
  • बर्फबारी के बाद केदारपुरी में बढ़ी ठंड

गुप्तकाशी : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फवारी हुई जिसके साथ  ही पर्वतीय क्षेत्र को शीतलहर ने अपने  करवट में लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की पहाड़ि‍यों पर हल्की  बर्फबारी हुई। इसके अलावा कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बारिश और पहाड़ों पर हिमपात से मौसम सर्द हो गया है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पिथौरागढ़ और चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी के आसार बताया गया है।

केदारनाथ में मुख्यसचिव के दौरे के केदारनाथ से निकलने के  दोपहर बाद एकाएक मौसम का मिजाज बदला। सुबह खिली धूप गायब हो गई और आसमान में बादल छा गए। बूंदाबांदी से हुई शुरुआत कुछ देर बाद बर्फबारी में तब्दील हो गई। इससे पुनर्निर्माण कार्यों में व्यवधान पड़ा। दोपहर बाद सभी काम रोकने पड़े।

वहीँ  मुनस्यारी के कालामुनि, बेटुलीधार में मौसम का पहला हिमपात हुआ है। बर्फबारी के बाद थल मुनस्यारी सड़क में कई वाहन कालामुनि के समीप सड़क में फंसे रहे। जिला मुख्यालय के साथ पूरे जनपद में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई है। बर्फबारी, बारिश के बाद जनपद में ठंड तेज पड़ने लगी है। इसके कुछ ही समय बाद खलिया और कालामुनि में मौसम का पहला हिमपात हुआ।बर्फबारी से थल मुनस्यारी सड़क में आईटीबीपी के साथ कई निजी वाहन रपट गए। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है। जिला मुख्यालय में भी तेज हवाओं के साथ कुछ देर हल्की बूदंबादी हुई। कनालीछीना, डीडीहाट, ओगला, गंगोलीहाट, धारचूला सहित जनपद के अन्य हिस्सों में भी बूंदाबांदी हुई है। जिससे पूरे जिले में ठंड तेज महसूस हो रही है।

 इस बार भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने के एक सप्ताह बाद ही अक्टूबर माह में केदारनाथ में बर्फबारी हुई है। हवलदार देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि केदारनाथ में इस साल की पहली बर्फबारी हुई। लगभग आधा घंटे तक केदारनाथ में बर्फबा होती रही, जिस कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुये। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण केदारनाथ का पारा काफी लुढ़क गया है, जिससे ठंड बढ गई है।

उधर, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी और सर्द हवा ने कंपकंपी छुड़ाए रखी। गौरतलब है कि केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद हो चुके हैं और बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर तक खुले रहेंगे।