औली में स्कीइंग चैंपियनशिप 15 से 21 जनवरी तक

0
778

देहरादून । औली में 15 से 21 जनवरी तक होने वाली स्कीइंग चौंपियनशिप के लिए सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में विंटर गेम्स फेडरेशन से चौंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को आंमत्रित करने का अनुरोध किया गया है। 

इंटरनेशनल फेडरेशन आफ स्की रेस की ओर से औली में स्कीइंग चौंपियनशिप की हरी झंडी मिलने के बाद सरकार ने इस आयोजन की तिथि निर्धारित करने के साथ ही विंटर गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया को भी सूचना भेज दी है। फेडरेशन से आग्रह किया गया है कि वह खिलाड़ियों को आमंत्रण देना प्रारंभ कर दे, ताकि इस आयोजन में देश-विदेश के खिलाड़ी शिरकत कर सकें। स्कीइंग चौंपियनशिप के लिए औली में विभिन्न तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। इसके तहत निर्माण कार्यो के साथ ही स्नो मेकिंग मशीन के रखरखाव का कार्य किया जाना है।

इन कार्यों के लिए धन की व्यवस्था की जानी है। जिसे देखते हुए प्रस्ताव आने वाली कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार के पास अभी इन कार्यो के लिए ओपन टेंडर आमंत्रित करने का समय नहीं है, ऐसे में सीमित कंपनियों का चयन कर उनसे ही कार्य कराया जाएगा। वहीं, स्नो मशीन का रखरखाव भी वही कंपनी कर सकती है, जिससे इसे क्रय किया गया है। इसके लिए एकल टेंडर होना है। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी लेना आवश्यक है।