रंगों से उकेरे गिरते लिंगानुपात के दुष्प्रभाव

0
850

रुद्रप्रयाग। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में ”गिरते लिंगानुपात” पर आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने रंगों के जरिए गिरते लिंगानुपात के दुष्प्रभाव उकेरे। प्रतियोगिता में शाहीन व प्रीति बिष्ट अव्वल रहीं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरपी बड़ोनी के निर्देशन में राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग व राजकीय बालिका इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में प्रधानाचार्य एसएस भंडारी की देखरेख में प्रतियोगिता संयोजक डीपी कोठारी व प्रतियोगिता परीक्षक दिव्या नौटियाल द्वारा प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसमें कु शाहीन ने प्रथम, सरीता द्वितीय व पवन कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वहीं, राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्या डॉ ममता नौटियाल की देखरेख में संपन्न हुई, जिसमें कु प्रीति बिष्ट ने प्रथम, कु कामिनी बमोला ने द्वितीय स्थान प्रान्त किया, जबकि इकरा व रोहिणी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओपी आर्य ने विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गिरते लिंगानुपात जैसे गंभीर विषय पर समाज को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का उतना ही योगदान है जितना पुरूषों का है। लिहाजा समाज की तरक्की के लिए बालक-बालिका में कोई भेद न करें।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ ममता नौटियाल, प्रतियोगिता संयोजक श्रीमती सुमन नौडियाल, पीटीए अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सेमवाल, श्रीमती मीनाक्षी नेगी अंजू कुमेडी आदि मौजूद रहे। संचालन जिला आईईसी समन्वयक हरेंद्र सिंह नेगी ने किया।

Previous articleअल्मोड़ा में पूरा नहीं हो पाया नृत्य सम्राट का सपना
Next article“मेरू सौंजड्या” संगीता ढोंडियाल का गाया गाना हो गया वायरल।
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे