शो टाइम वूमेन्स हब ने आयोजित की वेलेन्टाइन पार्टी

0
667

देहरादून । राजपुर रोड स्थित एक लोकल होटल में शो टाइम वूमेन्स हब द्वारा वेलेन्टाइन डे के अवसर पर हब की महिलाओं के लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अनोखे अंदाज में राष्ट्रगाान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन एंकर सिद्धार्थ ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर हब की महिलाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ कई प्रकार के गेम भी आॅर्गनाइज किये गये थे। महिलाओं ने ग्रुप डांस व युगल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। सभी उपस्थित महिलाओं ने इस खास अवसर पर एक दूसरे को उपहार भी दिए।

शो टाइम वूमेन्स हब के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवाल सहगल ने इस मौके पर कहा कि, यह हब महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाता है ताकि, महिलाएं खुद के व्यक्तित्व को निखार सकें। आमतौर पर महिलाएं या तो पारिवारिक जीवन या फिर व्यवसायिक जीवन में उलझ कर रही जाती है और वे खुद के लिए समय नहीं निकाल पाती है। शो टाइम वूमेन्स हब का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर समाज में उनको एक अलग पहचान दिलाना है।

उन्होंने यह भी कहा कि, महिलाएं हमेशा घरों में सबको प्यार व खुशियां बांटती है, और इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हम महिलाओं को एक मंच प्रदान करते हैं ताकि वे खुद के लिए कुछ समय निकाल सकें व अपने सपनों को पूरा कर सकें।

गौरतलब है कि, ’सेव गर्ल चाइल्ड फाउंडेशन’ के सहयोग से शो टाइम वूमेन्स हब बालिकाओं को सेव करती है, व महिलाओं के उत्थान का कार्य करती है। इस अवसर पर ’सेव गर्ल चाइल्ड फाउंडेशन’ की चेयरपर्सन वंदना सहगल सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी। सभी महिलाओं में इस अवसर पर खासा उत्साह देखने को मिला। ब्लैक एंड व्हाइट की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Previous articleउत्तराखंड और चुनाव की चुनौती
Next articleकद ही नहीं सीट बचाने की भी लड़ाई में भी फंसे हैं भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे