सेवा सोसाइटी ने उत्कृष्ठ कार्य के लिए नौ महिलाओं को सम्मानित किया

0
563

नौ महिलाओं को सशक्त महिला सम्मान से किया सम्मानित

देहरादून । सोसाइटी फॅार हैल्थ एजुकेशन एण्ड वूमैन इम्पावरमेंट एवेरनेस (सेवा) एन.जी.ओ. जाखन देहरादून द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सशक्त महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष राज्य महिला आयोग सरोजनी कैन्त्युरा ने 9 सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने आदर्श जिम्मेदारियों को कभी नहीं भूलना चाहिए। सेवा संस्था द्वारा महिला उत्थान के लिए किये गये कार्यो की मुख्य अतिथि तथा अन्य पधारी हुई सम्मानित महिलाओं ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ. बी.के.एस. संजय ने कहा कि मेरे अपने अनुभव एवं अपने क्षमता के आधार पर यह मानना है कि किसी भी तरह का प्रोत्साहन व्यक्ति के काम करने की क्षमता को बढ़ाने में कैटालिस्ट की तरह काम करता है। किसी भी व्यक्ति के लिए शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक विकास की मूलभूत आवश्यकता है। अगर बचपन से ही भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य लड़कों की तरह जब लडकियों को उनके जन्म होने पर मिले, तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि महिलाऐं भी हर क्षेत्र में पुरूषों की बराबरी तो कर लेगी ही, लेकिन शायद कुछ तो उनसे भी आगे निकल जायेगी। इस सशक्त महिला सम्मान समारोह का आयोजन हमारी सेवा संस्था द्वारा इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया। 

सोसाइटी की उपाध्यक्ष 100 अचीवर्स वीमेनन्स आफ इंडिया डाॅ. सुजाता संजय स्त्री रोग विशेषज्ञ ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य यह भी है कि अच्छे स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं तथा लड़कियों को जागरूक किया जाए, खासतौर से मलिन बस्तियों के निवासियों में। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए समय≤ पर हमारी संस्था मलिन बस्तियों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जन जागरूकता सममेलन करती रहती है। सेवा संस्था गरीब बच्चों को निःशुल्क किताबें एवं स्टेशनरी भी बाँटती रहती है जिससे गरीब जरूरतमंद बच्चे भविष्य में अपनी शिक्षा को जारी रख सकें। डाॅ0 सुजाता संजय की सेवा सोसाइटी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं कन्या भ्रूण हत्या पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। सरोजनी कैन्त्युरा ने नवोदिता कुकरेती, दलजीत कौर, अनुपमा गौतम, डाॅ0 जसकिरण चोपड़ा, स्व. अन्जु आर्य, ज्योत्सना, गीता सोनी, डाॅ0 ज्योति शर्मा, डाॅ0 अनीता शर्मा को सशक्त महिला सम्मान से सम्मानित किया।

सेवा संस्था के सचिव डाॅ. प्रतीक ने कहा कि शास्त्रों में भी कहा गया है जहां नारी का अपमान होता है वहां सुख और समृद्धि नहीं आती है। नारी ही संसार का सृजन करती है। वह जननी हैै। मैनें हमेशा कहा है कि जिस समाज में महिलाओ की इज्जत होती है वहां हमेशा खुशियां बिखरी होती है। मैं महिला दिवस को मनाने से ज्यादा प्रतिदिन अपनी बेटी को ढेर सारा प्यार देकर इस अहसास को सेेलिब्रेट करता हूं। मेरी जिम्मेदारी बनती है कि समाज में सकारात्मक बदलाव की पैरोकारी करूं। डाॅ0 प्रतीक ने आये हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित महिलाओं का आभार जताया और कहा कि यह सब यहाॅ पर आये हुए सभी व्यक्तिओं के सहयोग से ही संभव हुआ है एवं भविष्य में भी हमारी संस्था आपके सहयोग की आकांक्षी रहेगी। इस कार्यक्रम में समाजसेवी योगेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।