आत्मनिर्भर भारत तभी सम्भव है जब हर राज्य हर गाॅव और हर नागरिक आत्मनिर्भर होगा :डॉ. हरक सिंह रावत

0
907

अल्मोड़ा हर्षोल्लास से मनाया गया गया राज्य स्थापना दिवस

नये भारत के निर्माण में उत्तराखण्ड निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ. रावत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
अल्मोड़ा । 21वां राज्य स्थापना दिवस जनपदभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम रैमजे इण्टर कालेज में आयोजित हुआ। जहाॅ पर जनपद प्रभारी मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने 21वें राज्य स्थापना दिवस पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘विकसित होता उत्तराखण्ड बातें कम, काम ज्यादा‘‘ पुस्तिका का विमोचन किया।
बतौर मुख्य अतिथि डा. रावत ने राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि नये भारत के निर्माण में उत्तराखण्ड अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज हम सौभाग्यशाली है जो पृथक राज्य में रह रहे है। उन्होंने कहा कि इन  किया है और उत्तराखण्ड मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को भी याद किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों को अवसर में बदलने का आह्वान करते हुए आत्मनिर्भर भारत की बात कही है जिसको हमें साकार करना होगा। आज पूरा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोविड-19 से लड़ते हुए आगे बढ़ रहा है जिसमें प्रदेश ने सभी लोगो के सहयोग से बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत तभी सम्भव है जब हर राज्य हर गाॅव और हर नागरिक आत्मनिर्भर होगा। युवाओं और महिलाओं की आजीविका पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि खेत, खलिहानों में काम कर युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना होगा। स्वरोजगार को एक अभियान के तौर पर लेते हुए हमने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की जिसका अधिक से अधिक लोग लाभ उठायें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में रोजगार की अपार सम्भावनायें है जरूरत है कि हमें उसे समझना होगा और उस दिशा में आगे बढ़ना होगा।
राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.एन. मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बी.एल. फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार मनीषा मारकाना, मुख्य शिक्षा एच.बी. चन्द, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के.एस. नपलच्याल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, भाजपा महामंत्री महेश नयाल, संजय साह ‘‘रिक्खू‘‘, कन्नू साह, सी.एल. टम्टा, प्रधानाचार्य रैमजे इण्टर कालेज विनय विल्सन, गिरीश मल्होत्रा, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, नरेन्द्र कुमार, डाॅ विद्या कर्नाटक, विनोद राठौर, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  नवजोत पाण्डे ने किया।