”मीटू प्रकरण” में नया मोड़ भाजपा नेता संजय कुमार पर लगे आरोपों की पुनः होगी जांच

0
562
  • पीड़िता ने पुलिस विवेचना पर उठाए गंभीर सवाल

  • मीडिया में मामला आने पर डीजी ने दिए जांच के आदेश

  • पीड़िता के आरोप का कराया जाएगा परीक्षण : अशोक कुमार 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून:  उत्तराखंड में भाजपा नेता के  ”मीटू प्रकरण” में  पीड़ित महिला के आरोपों पर उठ रहे वालों  और पुलिस की भूमिका और उसकी विवेचना में गलत तथ्यों की जांच अब एसपी सिटी श्वेता चौबे करेंगी। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पीड़िता ने जो आरोप लगाए हैं, उन सभी का गहन परीक्षण कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

भाजपा के चर्चित पूर्व महामंत्री (संगठन) संजय कुमार पर आरोप लगाने वाली युवती ने पुलिस की विवेचना पर सवाल उठाए हैं। डीजीपी को लिखे पत्र में पीड़िता ने विवेचना में मनगढ़ंत कहानी बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि पीड़िता का पत्र अभी पुलिस मुख्यालय को नहीं मिला है। मगर, मीडिया में पीड़िता के आरोप सामने आने के बाद रविवार को पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि पीड़िता के आरोपों का महिला अधिकारी के नाते एसपी सिटी श्वेता चौबे से गहन परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीड़िता ने विवेचना पर सवाल उठाए हैं, वह गंभीर है। पुलिस हर आरोप का परीक्षण कराएगी। यदि गलत तथ्यों के आधार पर विवेचना हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस पहले से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर रही है। इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

पीड़िता पर दबाव बना रही है जांच करने वाली पुलिस

पीड़िता का आरोप है कि रविवार को पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता को बुलाकर डीजीपी को लिखे पत्र को वापस लेने का दवाब बनाया। हालांकि पीड़िता दोबारा विवेचना पर अड़ी रही। सूत्रों का कहना है कि पुलिस अधिकारी प्रकरण में फंसने के कारण अब पीड़िता को मनाने में जुटे हैं।