वे अधिकारी वापस जाएं जोआराम के लिए नैनीताल आएं हैं : डॉ. इंदिरा हृदयेश

0
1024

हल्द्वानी (नैनीताल) : नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने प्रशासन की लापरवाही से नैनीताल में पर्यटन प्रभावित होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अधिकारियों ने नैनीताल को अपनी आरामगाह बना दिया है। जो अफसर आराम के लिए नैनीताल आएं हैं वह काम नहीं कर सकते तो तत्काल नैनीताल छोड़ दें। साथ ही उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चेतावनी देते हुए कहा कि वे जल्द ही आंदोलन करेंगी।

रविवार को एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नैनीताल जिले में भारी पुलिस फोर्स है, लेकिन फिर भी आपराधिक घटनाओं का खुलासा नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा अब कांग्रेस पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ जनता को साथ लेकर सड़क पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सितारगंज चीनी मिल को बंद कर दिया है। सर्वाधिक लाभ में चलने वाली बाजपुर चीनी मिल भी बंदी के अब कगार पर है। वित्तीय प्रबंधन में सरकार पूरी तरह विफल है।