कोतवाल हटाने को विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन

0
796
  • कोतवाल ने मीडिया कर्मियों से निकाय चुनाव के दिन की थी अभद्रता

नई टिहरी। टिहरी के कोतवाल को हटाने के लिए मीडिया कर्मियों के बेमियादी आंदोलन को छात्र संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन और राजनैतिक पार्टियों ने समर्थन देते हुए एसएसपी टिहरी से कोतवाल के निलंबन की मांग की है।

शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रेस क्लब अध्यक्ष गोविंद बिष्ट और जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष गोविंद पुंडीर के नेतृत्व में मीडिया से जुड़े लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर धरना शुरू किया। आंदोलन में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज रतूड़ी, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडिय़ाल ने कहा कि सरकार को ऐसे नौकारशाह को तत्काल बर्खास्त करनी चाहिए जो जनता के साथ-साथ मीडिया से भी अभद्रता करने लगे हैं।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत और प्रतापनगर के ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप रमोला ने कहा कि टिहरी में रक्षक ही भक्षक बनने लगे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश चौहान और वार्ड सभासद प्रदीप रावत ने कहा कि कोतवाल को इतिहास विवादों से भरा रहा है। ऐसे में उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष टीकम चौहान और कर्मचारी नेता योगेंद्र नेगी ने कहा कि मीडिया के आंदोलन शुरू करने से साफ हो रहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।

प्रेस अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि यदि मामले में कार्रवाही न हुई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, देवेंद्र दुमोगा, जय प्रकाश पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे। इधर, घनसाली में महासचिव डा. मुकेश नैथानी, चंबा में बलवंत रावत के नेतृत्व में पत्रकारों ने डीजीपी को ज्ञापन भेजा है। दूसरी ओर नरेंद्रनगर में वाचस्पति रयाल के नेतृत्व में कोतवाल हटाने के मामले में सीएम से वार्ता की है।