प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. निशंक पर जताया भरोसा, मंत्रिमंडल में मिला स्थान

0
684

डॉ. निशंक को राष्ट्रपति ने कैबिनेट मंत्री के रूप दिलायी शपथ

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । उत्तराखंड से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। पिछली मोदी सरकार में सांसद अजय टमटा को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिला था।

गौरतलब हो कि डॉ. पोखरियाल उत्तराखंड के सीएम रह चुके हैं। इससे पहले रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मुझे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जी का फोन आया था। 

देश में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए सम्पन्न चुनाव में भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ परचम लहराया है। भाजपा को उत्‍तराखंड से पांचों सांसद मिले हैं। ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का मंत्री बनाकर उनपर विश्वास व्यक्त किया है। इससे पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी के विजन को जमीन पर उतारने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि दुनियां में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अलग पहचान बनाई है। राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे, उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा।

उधर, कार्यकर्ताओं ने देहरादून और हरिद्वार के भाजपा कार्यालय और अन्य स्थानों पर आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। डा. निशंक को कैबीनेट में स्थान मिलने से राजनीति के क्षेत्र में हरिद्वार का मान बढ़ा है।

डॉ. निशंक का जीवन परिचय 

  • डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद (हरिद्वार, उत्तराखंड)  

  • पिता- स्व. परमानंद पोखरियाल 

  • मां- स्व. विशंभरी देवी

  • जन्म- 15 जुलाई 1959

  • जन्म स्थान- पिनानी, पौड़ी गढ़वाल 

  • शादी- 7 मई 1985

  • पत्नी- स्व. कुसुमकांता 

  • शिक्षा- एमए, पीएचडी(ऑनर्स), डी. लिट(ऑनर्स), हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर।

  • साल 1991 से साल 2012 तक पांच बार यूपी और उत्तराखंड की विधानसभा पहुंचे। 

  • साल 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश में कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित। जिसके बाद लगातार तीन बार विधायक बने।

  • साल 1997 में उत्तर प्रदेश सरकार में कल्याण सिंह मंत्रिमंडल में पर्वतीय विकास विभाग के मंत्री बने। 

  • साल 1999 में रामप्रकाश गुप्त की सरकार में संस्कृति पूर्त व धर्मस्व मंत्री।

  • 2000 में उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद प्रदेश के पहले वित्त, राजस्व, कर, पेयजल सहित 12 विभागों के मंत्री।

  • वर्ष 2007 में उत्तराखंड सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य, भाषा तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री।

  • वर्ष 2009 में उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री।

  • वर्ष 2012 में डोईवाला (देहरादून) क्षेत्र से विधायक निर्वाचित। 

  • वर्ष 2014 में डोईवाला से इस्तीफा देकर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित।

  • निशंक राजनीती में होने के बावजूद लेखक और कवि हैं। उनकी बहुत सी पुस्तकों का देश -दुनिया की कई भाषाओँ में अनुवाद हो चुका है

Previous articleउत्तराखंड के केवल 6 आई.ए.एस. 11 पी.सी.एस. ने ही दी अचल सम्पत्ति की जानकारी
Next articleएक बार फिर मोदी सरकार, सभी राज्यों में जय जयकार
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे