राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया अमेरिका इस साल के अंत तक बना लेगा कोरोना वैक्सीन

0
811

रूस ने कोरोना वैक्सीन बना लेने का दावा

ब्रिटेन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयार वैक्सीन पर टिकी

एजेंसी 
वाशिंगटन : कोरोना वायरस महामारी से वैसे तो पूरी दुनिया प्रभावित है लेकिन दुनिया में इसका सबसे बुरा असर अमेरिका पर पड़ा है। ऐसे में बेसब्री के साथ कोरोना वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है। रूस ने एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन बना लेने का दावा किया तो वहीं लोगों की नजर ब्रिटेन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयार वैक्सीन पर टिकी है।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कोविड-19 को एक “नया और शक्तिशाली अदृश्य दुश्मन करार दिया।” उन्होंने कहा कि अमेरिका इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन तैयार कर लेगा।
व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए राषट्रपति ट्रंप ने कहा, “हाल के महीनों में, हमारा देश और पूरी पृथ्वी एक नया और अदृश्य शक्तियों में फंस गया है। पहले के बहादुर अमेरिकी की तरफ हम चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हम जीवन रक्षक थैरेपी दे रहे हैं और इस साल के अंत तक या उससे पहले कोरोना वैक्सीन तैयार कर लेंगे। हम वायरस और महामारी को शिकस्त देंगे और पहले से कहीं अधिक मजबूत होकर उभरेंगे।”
ट्रंप ने आगे बताया कि तीन वैक्सीन अंतिम चरण में है और कहा कि अमेरिका इस वायरस को खत्म कर देगा। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, “हमारे पास तीन अलग वैक्सीन अंतिम चरण में हैं। हम पहले से ही उन्हें बना रहे हैं ताकि कई खुराक उपलब्ध हों। हमारे पास इस वर्ष एक सुरक्षित और प्रभावी टीका होगा। एक साथ, हम वायरस को कुचल देंगे।”
 जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 58 लाख 66 हजार 214 मामले आए हैं और 1 लाख 80 हजार 814 लोगों की मौत हुई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, आज की तारीख तक दुनियाभर में 2 करोड़ 43 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 8 लाख 29 हजार लोगों की जान गई है।