सीम आवास कूच कर रहे राज्य आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोका, 90 गिरफ्तार

0
525
  • पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुई कहासुनी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून: गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे राज्य आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार 90 आंदोलनकारियों को पुलिस ने सुद्दोवाला जेल भेज दिया है। इस दौरान आंदोलनकारी और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर राज्य चिह्नित आंदोलनकारी परिषद ने गांधी पार्क में धरना दिया। इस मौके पर सुबह परिषद ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा।

मुख्यमंत्री के जाने के बाद परिषद से जुड़े राज्य आंदोलनकारी गांधी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे। इस बीच अचानक आंदोलनकारियों ने 10 फीसद आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने का निर्णय लिया। इस बीच आंदोलनकारी मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे थे कि पुलिस ने रोक दिया।

काफी देर तक पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच कहासुनी हुई। आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि पुलिस मुख्यमंत्री आवास कूच नहीं करना कर देना चाहती तो उन्हें गिरफ्तार कर ले। इस पर पुलिस ने तीन गाड़ियां मंगवाते हुए करीब 90 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

सभी आंदोलनकारियों को जेल भेज दिया है। सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि परिषद की मांग पर सुबह मुख्यमंत्री से मुलाकात करा दी थी। इस दौरान मांग पत्र भी सीएम को दिया गया। ऐसे में आवास कूच करना समझ से परे है। वह भी तब जब सीएम घर पर नहीं हैं।

Previous articleस्वच्छता अभियान अपने घरों से शुरू करें : दीप्ती रावत
Next articleबेटी की पढ़ाई के लिए खुद की बेची किडनी और बन गयी रैकेट की एजेंट
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे