खुशखबरीः हरिद्वार और पिथौरागढ़ में मेडिकल कालेजों को केंद्र सरकार की अनुमति, धनराशि मंजूर

0
753

मुख्यममंत्री ने ट्वीट करके बताया, प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया

प्रत्येक मेडिकल कालेज के लिए केंद्र सरकार ने मंजूर किए ₹325 करोड़ रुपये 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार और पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की अनुमति दी है। एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेडिकल कालेजों की अनुमति के लिए प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का आभार व्यक्त किया है। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्र सरकार द्वारा ₹325 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर आने वाले खर्च का दस फीसदी राज्य सरकार द्वारा तथा 90 फीसदी खर्च केंद्र द्वारा वहन किया जाएगा।