प्रदेश के 13 चिकित्सालयों में अब पाइप लाइन से होगी ऑक्सीजन सप्लाई

0
798

इंडिया कोविड-19 इमरजेन्सी रेस्पोंस एंड हेल्थ प्रिपेरेडनेस फाईनेंसियल पैकेज से मिला धन

प्रदेश के 13 जिला चिकित्सालयों/उपजिला चिकित्सालयों में होगी आक्सीजन सप्लाई

पाईप लाईन के निर्माण कार्य के लिए कुल 578.34 लाख रूपये की राशि अनुमन्य की गई

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । इंडिया कोविड-19 इमरजेन्सी रेस्पोंस एंड हेल्थ प्रिपेरेडनेस फाईनेंसियल पैकेज के अंतर्गत 13 जिला चिकित्सालयों/उपजिला चिकित्सालयों में आक्सीजन सप्लाई पाईप लाईन के निर्माण कार्य के लिए कुल 578.34 लाख रूपये की राशि अनुमन्य की गई है।
यह जानकारी देते हुए मिशन निदेशक, एनएचएम श्री युगल किशोर पंत ने बताया कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, चमोली के लिए 30.29 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा 36.89 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर उधम सिंह नगर 94.17 लाख रूपये, बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल 34.49 लाख रूपये, श्री जगद्गुरु शंकराचार्य माधवाश्रम राजकीय जिला चिकित्सालय कोटेश्वर रुद्रप्रयाग 76.44 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय बागेश्वर 22.83 लाख रूपये, राजकीय बेस चिकित्सालय हल्द्वानी 53.07 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी 51.77 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय हरिद्वार 15 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ 30.80 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय चंपावत 41.60 लाख रूपये, बेस चिकित्सालय कोटद्वार 58.73 लाख रूपये और जिला चिकित्सालय पौङी के लिए 32.26 लाख रूपये की राशि अनुमोदित की गई है। उक्त धनराशि विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित है।