AIIMS में भर्ती जहरीली शराब पीने वाले एक और व्यक्ति की मौत

0
772

ज़हरीली शराब पीकर अब तक मर चुके हैं नौ लोग, लेकिन सरकारी आंकड़ा अभी भी छह 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी की अनुसार अवैध शराब बेचने के मामले में अब तक पकड़े गए तीन लोगों से पूछताछ के बाद पता चला है कि इनको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था , लेकिन पुलिस यह नहीं बता रही है कि किन राजनीतिक लोगों का इन्हे संरक्षण मिल रहा था। 

देहरादून: राजधानी के जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या भले ही नौ तक पहुँच गयी है लेकिन जिला प्रशासन अभी भी छह से ऊपर नहीं बढ़ पा रहा है। गुरुवार सायं ऋषिकेश AIIMS  हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे 63 वर्षीय बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

मृतक के बेटे विनोद ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि जहरीली शराब की वजह से उसके पिता की इलाज के दौरान ऋषिकेश AIIMS में मौत हो गई है। लेकिन एम्स अस्पताल प्रशासन उनकी इच्छा के विरुद्ध उनके पिता का पोस्टमार्टम कराना चाहता है, जबकि परिजन पोस्टमॉर्टम न करने की अपील कर रहे हैं। 

वहीं जहरीली शराब कांड मामले में पथरिया पीर निवासी लोगों के अनुसार, अब तक जहरीली शराब पीने से नौ लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी अधिकारिक जानकारी में यह आंकड़ा केवल छह ही बता रहे हैं।

जहरीली शराब मामले में अब तक पुलिस ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा है और  घोंचूं सहित अवैध रूप से शराब बेचने की आरोप में तीन शराब बेचने वालों को जेल भेज चुकी है।