कभी देश की नवरत्न रही आइडीपीएल फैक्ट्री 52 साल बाद हुई बंद

0
1747

ऋषिकेश ही नहीं तत्कालीन उत्तरप्रदेश की शान थी IDPL 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश: कभी देश के नवरत्न संस्थानों में शुमार और उत्तरप्रदेश ही नहीं बल्कि देश की प्रमुख दवा निर्माता संस्थानों में से एक और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा ऋषिकेश में स्थापित IDPL (इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड) को आखिर 52 वर्ष के सफर के बाद बंद कर दिया गया है।

इस संस्थान में तैनात करीब डेढ़ सौ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। फैक्ट्री के कच्चे माल को कॉरपोरेट ऑफिस वापस भेज दिया गया। सेवानिवृत्त और वर्तमान कर्मचारियों के परिवारों ने केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ संस्थान महाप्रबंधक के घर के बाहर प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया।

1962 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सोवियत संघ के सहयोग से ऋषिकेश में आइडीपीएल (इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड)की आधारशिला रखी थी। वर्ष 1967 में यहां उत्पादन शुरू हुआ था। टेटरासाइक्लिन व अन्य जीवन रक्षक औषधि का निर्माण करने वाली इस फैक्ट्री को ऋषिकेश की अर्थतंत्र की रीढ़ कहा जाता था।

वर्ष 1992 में इस फैक्ट्री को रुग्ण इकाई घोषित करने के साथ 1996 में उत्पादन सीमित कर दिया गया था। यहां काम करने वाले करीब साढ़े चार हजार कर्मचारियों को एच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई थी। आइडीपीएल के पुनर्जीवन को लेकर सियासत भी कम नहीं हुई। यहां के जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए कई वायदे किए। कई स्तर पर बातचीत भी हुई मगर इसके कोई परिणाम नहीं निकले।

Previous articleजन जन के भगत दा होने के मायने
Next articleमुख्यमंत्री ने किया करोड़ों रुपयों की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे