स्व.सरदार जगत सिह के जन्म दिवस पर उत्तराखण्ड बोर्ड में टॉपर्स को किया सम्मानित

0
581

इण्टर  टॉपर कु. गोल्डी मिश्रा को प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रूपये की नगद धनराशि

हाईस्कूल टाॅपर प्रियंका बृजवासी को 3100 रूपये का नगद पुरस्कार

सरदार स्व.जगत सिह थे महान छायाकार, समाजसेवी एंव पर्यावरणविद्,अच्छे कवि और लेखक : कमला शैल

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

हल्द्वानी : कुमायूं के तराई क्षेत्र के ख्यातिलब्द्व छायाकार समाजसेवी पर्यावरणविद् कवि, लेखक एवं ग्रीनसिटी हल्द्वानी के प्रणेता स्व.सरदार जगत सिह के जन्म दिवस के अवसर पर उनके परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर आयी कु. गोल्डी मिश्रा को प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रूपये की नगद धनराशि देकर स्व. जगत सिह के पुत्र सतविन्दर सिह शम्मी तथा लखवीर सिह द्वारा सम्मानित किया।

स्व. जगत सिह की स्मृति मे खालसा कन्या इन्टर कालेज के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमला शैल द्वारा की गई। कार्यक्रम में पारिवारिक सदस्य मनमोहन सिह तथा हरपाल सिह ने स्व. जगत सिह की धर्मपत्नी स्व. महेन्द्र कौर की स्मृति में 3100 रूपये का नगद पुरस्कार विद्यालय की हाईस्कूल टाॅपर प्रियंका बृजवासी को प्रदान किया। 

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रधानाचार्य श्रीमती शैल ने कहा कि आजादी के बाद 1949 मे सरदार जगत सिह द्वारा हल्द्वानी मे कला भवन नाम से फोटो स्टूडियो की स्थापना की थी। स्व. जगतसिह एक महान छायाकार समाजसेवी एंव पर्यावरणविद् होने के साथ ही एक अच्छे कवि और लेखक भी थे।

उन्होने जगत प्रेरणा, रामनाम की महिमा, वृक्ष हरिनाम रामनाथ अनमोल भजन नामक पुस्तकें लिखी, वह एक अच्छे मशहूर शायर भी थे। स्व. जगत सिह के पुत्र सरदार सतिन्दर सिह ने उनके जीवन परिचय के साथ ही उनके द्वारा शहर व उसके आसपास के क्षेत्र के लिए पर्यावरणीय सुधार हेतु किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम से पूर्व स्व. जगत सिह के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनको श्रद्वांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम मे सुरेन्दर कौर, गुरूसरण कौर, मनमोहन सिह, जसपाल कोहली, हरपाल सिह, सतिन्दर सिह शम्मी, हरजीत सिह के अलावा विद्यालय की अध्यापिकायें एवं बालिकायें मौजूद थे। 

Previous articleप्रणव का अब ‘स्थायी इलाज’ जरूरी!
Next articleकारोबारी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अपहरण, चार आरोपी गिरफ्तार
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे