उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 9632

0
848

प्रदेश में  6134 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ्य

प्रदेश में अभी तक 125 कोरोना संक्रमित लोगों की हो चुकी है मौत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

कोरोना संक्रमितों के मामले में हरिद्वार के बाद देहरादून जिला

राज्य में कोरोना मरीजों के मामले में हरिद्वार जिले ने देहरादून को पीछे छोड़ दिया है। हरिद्वार जिले में मरीजों की संख्या 2111 हो गई है। जबकि देहरादून जिले में संक्रमितों की संख्या 2031 पहुंचने के बाद यह दूसरे स्थान पर आ गया है वहीं उधमसिंह नगर जिले में 1723 और नैनीताल में कुल मरीजों की संख्या 1507 पहुंच गई है। सबसे अधिक 934 एक्टिव संक्रमित उधमसिंह नगर जिले में हैं।
देहरादून : उत्तराखंड में रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 230 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं। अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9632 हो गई है जबकि 6134 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो कर अपने घर जा चुके हैं जबकि अभी तक 125 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।
रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 3334 है। रविवार को अल्मोड़ा में 05 चंपावत में 07, देहरादून में 34, हरिद्धवार में 127, नैनीताल में 16, पौडी गढ़वाल में 03, रूद्रप्रयाग में 08, टिहरी गढ़वाल में 11, उधम सिंह नगर में 19, उत्तरकाशी  में 04, चमोली में 01 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।

रविवार के हेल्थ बुलेटिन के लिए यहाँ करें क्लिक