‘निशंक’ को मिली गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

0
728

देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, सभापति सरकारी आश्वासन समिति एवं सांसद, संसदीय क्षेत्र हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आगामी चुनाव को मध्यनजर रखते हुए सौराष्ट्र (गुजरात) का प्रभार सौंपा है।

उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण चुनाव में गोरखपुर एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के क्षेत्र बनारस के बाद सौराष्ट्र क्षेत्र की जिम्मेदारी देना अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है।  डॉ. निशंक सौराष्ट्र क्षेत्र के लगभग 16 सांगठनिक जनपद एवं लगभग 48 विधानसभा क्षेत्र का सघन प्रवास करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी डॉ. निशंक द्वारा उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के साथ सर्वाधिक प्रवास किया गया।  ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व श्रीमती निर्मला सीतारमन जी को सांगठनिक दृष्टि से सौराष्ट्र का प्रभार दिया गया था, किन्तु रक्षा मंत्री बनने के बाद व्यस्तता के कारण यह प्रभार डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को दिया गया है।  16 अक्टूबर, 2017 को सौराष्ट्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बूथ स्तर तक के लाखों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे।