नंदा देवी ट्रेक पर दिखे पर्वतारोहियों के शव निकालने में एनडीआरएफ करेगी मदद

0
615

शासन ने शव निकालने को बुलाई एनडीआरएफ

पिथौरागढ़ : नंदा देवी चोटी में दिखाई दिए शवों को निकालने की रणनीति तय करने को प्रशासन, सेना और वायु सेना के अधिकारियों की कई दौर की बैठक हुई। प्रशासन ने एनडीआरएफ को भी संयुक्त रेस्क्यू अभियान के लिए बुला लिया है। रेस्क्यू कर निकाले गए चार पर्वतारोहियों से भी जानकारी लेने के मकसद से जिले में ही रोका गया है।

कलक्ट्रेट में डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और वायु सेना के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें रेस्क्यू कर निकाले गए चार पर्वतारोहियों से भी क्षेत्र की जानकारी ली गई। दोपहर बाद सैन्य क्षेत्र में बैठक की गई। इसमें तय हुआ कि शवों को निकालने के लिए सेना, आइटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैयार की जाएगी।

साथ ही देश के प्रख्यात पर्वतारोहियों को भी बुलाने पर विचार किया जा रहा है। डीएम जोगदंडे ने बताया कि नंदा देवी चोटी काफी विषम है और इस क्षेत्र में रेस्क्यू के लिए जाने वाली टीम की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि यूके, यूएसए व आस्ट्रेलिया के लापता पर्वतारोहियों के दूतावासों को भी सूचना दे दी गई है।

Previous articleउत्तराखंड का शीघ्र ही आरंभ होगा अलग दूरदर्शन चैनल
Next articleकिस सरकार में इतना दम है कि वह यह नीति लागू करे ?
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे