विधायक महेंद्र भट्ट की पहल लाई रंग, नंदप्रयाग पंचायत ने बेचनी शुरू की स्थानीय सब्जियां

0
946

नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष हिमानी डिमरी वैष्णव ने दिए भट्ट के विचारों को पंख 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नंदप्रयाग (चमोली) : नगर पंचायत नंदप्रयाग बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक की पहल को पंख लगाते हुए स्थानीय सब्जियों के विपणन को शुरू कर दिया गया है।  विधायक की पहल को पंख दिए नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष हिमानी डिमरी वैष्णव ने।

गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण के चलते आजकल सोशल मीडिया पर एक समुदाय के गलत तरीके से सब्जी और फल बेचने के कई वीडियो शेयर हो रहे हैं।  इन विडिओ को देखने के बाद सभ्रांत समाज एक समुदाय से फल व सब्जियां लेने से कतराने लगा है। ठीक इसी दौरान बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट के बयान ने स्थानीय लोगों की भावनाओं को समझते हुए एक बयान दिया कि स्थानीय लोग नजीबाबाद या अन्य स्थानों से आने वाली सब्जियों और फलों को खरीदने से परहेज़ करें  उनका यह बयान लोगों की जुबान बन गया और स्थानीय लोगों ने अपने-अपने प्रयासों से स्थानीय सब्जियों को खुद ही बेचना शुरू कर दिया। विधायक महेंद्र भट्ट की पहल से जनता लोकल सब्जियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

विधायक महेंद्र भट्ट के विचार को मूर्त रूप देते हुए नगर पंचायत नन्दप्रयाग की अध्यक्ष हिमानी डिमरी वैष्णव ने बताया कि हम लोग कितनी भी सावधानी बरतें लेकिन बाहर से आने वाली सब्जी के माध्यम से अगर संक्रमण फैलता है तो इसके मद्देनजर रखते हुए जनता बहुत एहतियात बरत रही हैं साथ ही दुकानदार भी कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोकल सब्जियां खरीदें लेकिन कोरोना वायरस के चलते कहीं ना कहीं जनता आने जाने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है और लॉक डाउन होने के वजह से जनता कम से कम बाहर निकल रही है। 

उन्होंने कहा जब अत्यंत ही आवश्यकता पड़ रही है तो कहीं ना कहीं हमें लगा कि इस समय हमें अपने जनता की मदद करनी चाहिए जिसके मद्देनजर नगर पंचायत नंदप्रयाग ने महिलाओं से उनके घर से सब्जियां लेकर घर-घर तक पहुंचाया और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा उससे जनता को काफी फायदा हुआ महिलाओं को रोजगार तो मिला ही साथ ही स्थानीय जनता भी घर में लोकल सब्जियां खरीद कर खुश होती दिखाई दी।

उन्होंने क्षेत्रीय जनता से निवेदन किया कि इस लॉक डाउन के स्थिति में नगर पंचायत नंदप्रयाग हर संभव कोशिश करेगा आप को सुरक्षित रखने का आपकी जरूरत की चीजों को आप तक पहुंचाने कोशिश होगी , लेकिन आप घर पर रहें और स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिए।