नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मादा हाथी की मौत

0
677
  • लगातार हो रही हाथियों की मौत से जहाँ वन्य जीव प्रेमी चिंतित

देहरादून : अब तक कई हाथियों के ट्रैन की चपेट में आ जाने की घटनाओं के बाद भी न तो रेलवे प्रशासन ही जाएगा है और नहीं राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारी। लगातार हो रही हाथियों की मौत से जहाँ वन्य जीव प्रेमी चिंतित हैं वहीँ पर्यावरणविद भी इस तरह की हो रही घटनाओं से आक्रोशित हैं।  

 मंगलवार सुबह हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर फिर एक हाथी को जान गंवानी पड़ी है। नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मादा हाथी की मौत हो गई। घटना सुबह पांच बजे कांसरो के नजदीक की बताई जा रही है । करीब एक महीने के अंतराल में यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 17 फरवरी को ट्रेन की चपेट में आने से एक 6 वर्ष के शिशु हाथी की मौत हो गयी थी। 

जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में एक व्यस्क मादा हाथी आ गई। हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि रेल सेवा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। सूचना पर राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। वन कर्मियों के मुताबिक हाथियों का झुंड भी ट्रैक के नजदीक मौजूद है।