तीन दिन में एक्सरे मशीन और जेनरेटर नहीं लगे तो मुकदमा दर्ज होगा

0
756

बीडी पांडे चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद एसडीएम ने दी चेतावनी

डीएम ने छह माह पहले अस्पताल में कराई थी एक्सरे मशीन व जेनरेटर की व्यवस्था

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बीडी पांडे चिकित्सालय (पुरुष) में छह माह पहले ही आधुनिक एक्सरे मशीन और जनरेटर की व्यवस्था करा दी थी, लेकिन लापरवाही की हद है कि अस्पताल में आज तक एक्सरे मशीन और जेनरेटर स्थापित ही नहीं हो पाए। जिलाधिकारी ने इस मामले में नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम विनोद कुमार ने शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण करके प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. केएस धामी को तीन दिन के भीतर अस्पताल में एक्सरे मशीन और जेनरेटर संचालित करने के निर्देश दिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आपदा प्रबन्धन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। साथ ही संबंधित ठेकेदार और इंजीनियरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि चिकित्सालय में वर्तमान मे 250 सैनिटाइजर, 9419 ट्रिपल लेयर मास्क, 150 बीटीएम, 67 पीपीई किट, 295 एन-95 मास्क, दो वेंटीलेटर तथा चार आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। एक्सरे मशीन के लिए कक्ष तैयार किया जा रहा है तथा एक्सरे मशीन स्थापित करने के लिए कंपनी के इंजीनियरों को बुला लिया गया है। जनरेटर लगाने  लिए ठेकेदार ने प्लेटफार्म का निर्माण शुरू कर दिया है। दो-तीन दिन बाद पुनः इन कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा।