मशरूम उत्पादन से होगा हिमालयी अर्थ व्यवस्था में बदलाव ’निशंक’

0
715

NEW DELHI : हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से सासंद व सरकारी आश्वासन संसदीय समिति के सभापति तथा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज लोक सभा में प्रश्नकाल के तहत हिमालय क्षेत्र में बेरोजगारी व पलायन पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए हिमालयी राज्यों की आर्थिकी में मशरूम उत्पादन के महत्व को रेखांकित करते हुए सरकार से पूछा कि संपूर्ण देश में राज्यवार मशरूम उत्पादन की क्या स्थिति है।

डॉ. निशंक ने कृषि मंत्री से हिमालीय राज्यों में मशरूम की विशेष प्रजातियां व किस्मों को उगाने के लिए सरकारी योजनाओं का ब्यौरा मांगा। डॉ0 निशंक ने मंत्री से यह भी जानना चाहा कि अभी तक कितने किसान इनसे लाभान्वित हुए हैं। डॉ0 निशंक ने मशरूम उत्पादन क्षेत्र के साथ खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए इस बाबत सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी मांगी।

डॉ. निशंक के प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि देश में कुल एक लाख 33 हजार 732 टन मशरूम का उत्पादन होता है जिसमें से उत्तराखंड में 10 हजार टन से ज्यादा का उत्पादन है। उत्तराखंड में 300 से अधिक किसान इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं । कुल मिलाकर 5000 काश्तकार इस उद्योग में लगे हैं । कृषि मंत्री ने आगे बताया कि सरकार ने एक सक्षम निगरानी तंत्र बनाया है। मंत्री ने आगे बताया कि मशरूम से जुड़ी खाद्य प्रसंस्करण इकाई तंत्र का अभाव है।

डॉ. निशंक को मंत्री ने आगे बताया कि देश में विभिन्न कृषि एवं बागवानी योजनाओं का कार्यान्वयन तेजी से किया जा रहा है। केन्द्रीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति के माध्यम से बागवानी से जुड़ी योजनाओं की निगरानी की जाती है। राज्य, जिला और पंचायती स्तर पर सरकारी कार्यक्रमों की निगरानी करती है। सरकार ने यह भी बताया कि सरकार समेकित बागवानी मिशन के तहत पहाड़ी राज्यों में किसानों को मशरूम उगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

कृषि मंत्री ने बताया कि मशरूम अनुसंधान संस्थान द्वारा बटन मशरूम और सीटेक मशरूम की कई किस्में तैयार की गयी हैं । राज्य विस्तार प्रभागों के जरिए सरकार तापमान एवं जलवायु अनुकूलन करने के लिए विभिन्न किस्मों को तैयार किया गया है। डॉ0 निशंक ने इस बात पर बल दिया कि कौशल विकास योजना के तहत मशरूम उत्पादन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र की आर्थिकी के साथ-साथ पलायन की गम्भीर समस्या से निपटा जा सके। पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को इस क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

Previous articleअब भाजपा के तीसरे विधायक की दबंगई का वायरल हुआ ऑडियो !
Next articleन डूबेगी टिहरीः न बिसरेंगे श्रीदेव सुमन
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे