हंस फाउंडेशन द्वारा गरीब कन्याओं के विवाह के लिए दी गयी धनराशि विधायक ने बांटी

0
1313

हंस फाउंडेशन गरीब कन्याओं के विवाह के लिए 5100-5100 रूपये के चैक दिए 

हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला ने प्रदान की थी यह धनराशि

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला द्वारा गरीब परिवारों की 31 कन्याओं के विवाह के लिए 5100-5100 रुपये के चैकों का मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा परिवारों के सुपुर्द किया गया। 

इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी ने हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके द्वारा गरीब परिवार की 31 कन्याओं के विवाह के लिए 5100-5100 रुपये की मदद की गयी हैं। उन्होनें हंस फाउंडेशन द्वारा समाज के प्रति समर्पण भाव को नमन किया।

विधायक जोशी ने बताया कि हंस फाउंडेशन की मदद से देहरादून में 12 शहीद द्वार बनाये जा चुके हैं और जल्द ही मसूरी के संयुक्त अस्पताल को एक एंबुलेस एवं एक शव वाहन भी संस्था द्वारा दिया जा रहा है। शिक्षा, समाज कल्याण सहित अन्य क्षेत्रों में माता मंगला द्वारा 1200 करोड़ की धनराशि उत्तराखण्ड सरकार को दी गयी है।

उन्होनें कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों के कल्याण एवं विकास के लिए हंस फाउंडेशन लगातार कार्यरत हैं। हंस फाउंडेशन शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए बढ़-चढ़कर काम चल रहा है। कहा कि 2009 से प्रारम्भ हुई यह संस्था देश के 28 राज्यों में अपनी सेवाऐं दे रहा है।

इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महानगर उपाध्यक्ष आरएस परिहार, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, पार्षद संजय नौटियाल, नदंनी शर्मा, चुन्नी लाल, कमल थापा, अरविन्द डोभाल, निरंजन डोभाल, मंजीत रावत, अनुज रोहिला, बादल प्रकाश, अनुज कौशल, नैन सिंह पंवार, प्रेम सिंह पंवार, भावना, प्रदीप रावत, अंकित जोशी, कौस्तुभ पंत, ओमप्रकाश बाबड़ी आदि उपस्थित रहे। जिन्हें सहायता प्रदान की गयी उनमें आनन्द सिंह, मुन्नी देवी, अनिल बहादुर, रोशन लाल मंमगाई, बीना पंवार, छन्नू, सुरेश कुमार यादव, चन्द्रमोहन मंमगाई, पूनम देवी, गीता शाह, सुनीता क्षेत्री, अशोक कुमार, चन्द्रकला देवी, शहजादी, शालू, ऊषा, मीना देवी, हरीश चन्द्र, ललिता, लीलावती, दिनेश शर्मा, नूरुलहक अंसारी, खेम सिंह नेगी, राजेन्द्र कुमार, दीवान चन्द्र आर्य, विमला देवी, सुनीता देवी, राम सिंह राणा, मालती मधवाल, सुषमा एवं सुनील बिष्ट आदि शामिल रहे।

Previous articleजलाना हो तो मोदी का पुतला जलाओ पर देश की संपत्ति नहीं : प्रधानमंत्री मोदी
Next articleअनन्या बिष्ट बनी मिस उत्तराखंड-2019
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे