उत्‍तराखंड के दो लाल आतंकियों को मारने के दौरान हुए शहीद

0
988

DEHRADUN : पाकिस्‍तान की ओर से उत्‍तर-कश्‍मीर में बांदीपोरा के गुरेज सेक्‍टर में फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से मुठभेड़ में चार भारतीय जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में दो आतंकी भी मार गिराए गए हैं। पाकिस्‍तान की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार फायरिंग की जा रही है। इस दौरान पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। पाकिस्‍तान की ओर से अब भी फायरिंग जारी है। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के हमले में उत्तराखंड का एक और लाल सीमा पर शहीद हो गया है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में सीमा पर हुई इस आतंकियों से मुठभेड़ में ऋषिकेश के मनदीप सिंह के साथ सेना का एक मेजर व तीन अन्य जवान शहीद हुए हैं। एक अन्य सूचना के मुताबिक मारे गए आतंकियों की तादाद चार है। फिलहाल, उनके अन्य साथियों को मार गिराने का अभियान जारी है। इस बीच अस्पताल में डाक्टरों ने 36 आरआर से संबधित मेजर केपी राणे, हवालदार जैमी सिंह,हवालदार विक्रमजीत सिंह और राइफलमैन मनदीप को शहीद करार दिया।

आज पाकिस्‍तान की ओर से उत्‍तर-कश्‍मीर में बांदीपोरा के गुरेज सेक्‍टर में फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से मुठभेड़ में चार भारतीय जवान शहीद हो गए। शहीद में ऋषिकेश के गुमानीवाला नंदा देवी कॉलोनी भट्टोंवाला निवासी हमीर सिंह (27 वर्ष) पुत्र विजेंद्र सिंह पोखरियाल भी शामिल हैं।

इस मुठभेड़ में दो आतंकी भी मार गिराए गए हैं। पाकिस्‍तान की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार फायरिंग की जा रही है। इस दौरान पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। पाकिस्‍तान की ओर से अब भी फायरिंग जारी है। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। एसएसपी बांडीपोर शेख जुल्फिकार के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकियों को भारतीय इलाके में घुसपैठ के इरादे से गोलाबारी की है। फिलहाल, पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है। 

बता दें कि हमीर सिंह 12वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे। उनके पिता विजेंद्र सिंह पोखरियाल एसएसबी में हैं और वह जम्‍मू कश्‍मीर में तैनात हैं। शहीद की एक पुत्री भी है। हमीर सिंह मूल रूप टिहरी जिले के लंबगांव क्षेत्र के पोखरियाल गांव के रहने वाले थे। सैन्य मुख्यालय से कुछ देर पूर्व परिजनों को उनके शहीद होने की सूचना दी गई। जिसके बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

हमीर पोखरियाल 2012 में हुए थे सेना में भर्ती 
शहीद हमीर पोखरियाल (27) के भट्टोंवाला, गुमानीवाला स्थित पर कोहराम मचा है। आसपास के लोग शोक जताने उनके घर पर पहुंच रहे हैं। हमीर सिंह पोखरियाल 2012 में लैंसडाउन सैन्य छावनी से गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे। वर्तमान में 36 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। शहीद के पिता सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) में सब इंस्पेक्टर हैं। शहीद के चाचा शैलेंद्र पोखरियाल और आलेंद्र पोखरियाल भी सेना में हैं। वे भी जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। छोटा भाई सुनील पोखरियाल पॉलीटेक्निक का छात्र है।

सैनिक पृष्ठभूमि के हमीर सिंह पोखरियाल के मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। रोने बिलखने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग उनके घर की ओर दौड़े। पोखरियाल परिवार के बड़े बेटे हमीर के शहीद होने की खबर से सभी स्तब्ध रह गए।

हमीर के शहीद होने की सूचना पूरे गांव में फैल गई। गांव वाले शहीद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचने लगे, जिससे वहां लोगों का तांता लग गया। गुमानीवाला के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास, विनोद पोखरियाल, सुशील रावत, देवेंद्र बैलवाल, लाल सिंह बोहरा आदि ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। ग्रामीणों ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जताते हुए केंद्र सरकार से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की।

Previous article12 साल बाद लगा देवजानी में कर्ण देवता का मेला
Next articleसीएम ने दिए पुल की सड़कों में धंसाव और दीवारों के फूलने पर जांच के आदेश
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे