अल्मोड़ा और टिहरी गढ़वाल में सबसे कम तो सितारगंज में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

0
607

जिलावार मत प्रतिशत देखिये यहाँ ….

अनिल चंदोला 

देहरादून  : ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के मतदाताओं ने एक बार फिर भारी संख्या में मतदान कर वोटिंग में अपनी बादशाहत कायम रखी है। 2012 के विधानसभा चुनाव में भी इन्हीं दोनों जिलों में सबसे ज्यादा मतदान हुआ था। वहीं अल्मोड़ा और टिहरी गढ़वाल में सबसे कम लोग वोट डालने के लिए घरों से निकले। वर्ष 2012 में भी अल्मोड़ा जिले में ही सबसे कम मतदान हुआ था। बुधवार को प्रदेश की 69 सीटों के लिए मतदान हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। प्रदेश में कुल 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ऊधमसिंह नगर में 76.23 फीसदी मतदान हुआ। यह बेशक प्रदेश में सबसे ज्यादा हो लेकिन 2012 के विधानसभा चुनावों की तुलना में कम है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 77.98 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। हरिद्वार में 2012 के विधानसभा चुनावों के समान ही 75.40 फीसदी लोगों ने वोट डाले।

उत्तरकाशी में 70.20, नैनीताल में 65.83, देहरादून में 63.76, चंपावत में 63.55, रुद्रप्रयाग में 62.46, पिथौरागढ़ में 62.13, बागेश्वर में 61.05, चमोली में 59.69, पौड़ी गढ़वाल में 54.89, टिहरी गढ़वाल में 54.01 और अल्मोड़ा जिले में कुल 52.59 फीसदी मतदान हुआ।

नैनीताल जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में 68.27 लोगों ने मतदान किया था। वहीं पिथौरागढ़ में 62.31, अल्मोड़ा में 55.50, चंपावत में 60.67, बागेश्वर में 61.06, देहरादून में 66.84, पौड़ी में 57.74 और टिहरी गढ़वाल में 58.90 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

सितारगंज में सबसे ज्यादा हुआ मतदान 

सितारगंज विधानसभा में प्रदेश में सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां 84.48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ज्वालापुर में 83.04 और लक्सर में 82.88 फीसदी मतदान हुआ।

वहीं तीन विधानसभा सीटों पर आधे से भी कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा में सबसे कम 46.22 फीसदी मतदान हुआ। चौबट्टाखाल में 48.33, लैंसडाउन में 47.52 और घनसाली में 46.88 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।

जिला और विधानसभावार वोट प्रतिशत (शाम पांच बजे तक के आंकड़े)
जिला हरिद्वार-75.40
बीएचईएल रानीपुर 70.47
मंगलौर-75.15
खानपुर-80.83
झबरेडा-82.47
ज्वालापुर-83.04
भगवानपुर-79.07
हरिद्वार ग्रामीण-81.15
पिरान कलियर-79.73
हरिद्वार शहर-65.55
रुड़की-62.75
लक्सर-82.88
जिलावार मतदान
जिला नैनीताल-65.83
भीमताल-65.24
हल्द्वानी-66.25
कालाढूंगी-69.21
लालकुआं-71.49
नैनीताल-55.04
रामनगर-70.72

जिला अल्मोड़ा-52.59
अल्मोड़ा-57.82
द्वाराहाट-52.67
जागेश्वर-56.50
रानीखेत-50.54
सल्ट-46.22
सोमेश्वर-55.60

जिला ऊधमसिंह नगर-76.23
गदरपुर-77.39
रुद्रपुर-73.80
किच्छा-73.97
जसपुर-78.41
बाजपुर-75.94
खटीमा-81.06
सितारगंज-84.48
नानकमत्ता-77.92
काशीपुर-67.96

जिला टिहरी गढ़वाल-54.01
देवप्रयाग-52.67
धनोल्टी-65.11
घनसाली-46.88
नरेंद्रनगर-64.05
प्रतापनगर-50.86
टिहरी-52.31

जिला पौड़ी गढ़वाल-54.89
चौबट्टाखाल-48.33
कोटद्वार-67.84
लैंसडाउन-47.52
पौड़ी-52.50
श्रीनगर-57.11
यमकेश्वर-53.10
वोटिंग प्रतिशत शाम पांच बजे तक
जिला देहरादून-63.76
चकराता-73.64
कैंट-57.76
धर्मपुर-56.67
डोईवाला-67.52
मसूरी-61.13
रायपुर-61.91
राजपुर रोड-59.69
ऋषिकेश-63.94
सहसपुर-73.63
विकासनगर-71.81

जिला पिथौरागढ़-62.13
धारचूला-63.53
डीडीहाट-63.28
गंगोलीहाट-55.47
पिथौरागढ़-63.24

जिला बागेश्वर-61.05
बागेश्वर-60.28
कपकोट-62.77

जिला चंपावत-63.55
चंपावत-69.06
लोहाघाट-56.86

जिला चमोली-59.69
बद्रीनाथ-61.47
थराली-57.93

जिला उत्तरकाशी-70.20
गंगोत्री-68.16
पुरोला-73.37
यमुनोत्री-69.35

जिला रुद्रप्रयाग-62.46
केदारनाथ-64.90
रुद्रप्रयाग-59.22